12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के तीनों नये कोरोना मरीज हैं प्रवासी मजदूर, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई चार

लातेहार : लातेहार जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये तीन नये मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री है. दूसरे राज्यों से लौट कर आने के बाद इन तीनों को कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. स्वास्थ्य जांच के बाद उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. इसके बाद इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. अब तक जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. पढ़िए आशीष टैगोर की रिपोर्ट.

लातेहार : लातेहार जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये तीन नये मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री है. दूसरे राज्यों से लौट कर आने के बाद इन तीनों को कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. स्वास्थ्य जांच के बाद उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. इसके बाद इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. अब तक जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. पढ़िए आशीष टैगोर की रिपोर्ट.

Also Read: Coronavirus Jharkhand Live update : राज्य में ताजा कोरोना संक्रमण के मामलों में अधिकांश प्रवासी, 19 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

तीनों संक्रमित प्रवासी मजदूर

लातेहार के उपायुक्त जिशान कमर ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि लातेहार जिले से पाये गये नये कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री है. दो कोरोना संक्रमित तेलंगाना से लौटे हैं, जबकि तीसरा मरीज पंजाब के जालंधर से लौटा है. इन्हें राजहार स्थित कोविड-19 हेल्थ केयर में रखा गया है. आपको बता दें कि इससे पहले एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिले में कुल मिलाकर 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गये. उपायुक्त ने जिलावासियों से कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने अपने घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों से स्वास्थ्य जांच में सहयोग करने एवम कोरेंटिन के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है.

Also Read: बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो को झटका, जमानत याचिका खारिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें