Bihar News : गोपालगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचला, 2 महिलाओं की मौत, एक घायल

महिला अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बालू लदे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला का पति तो बच गया लेकिन महिला की मौके पर मौत हो गई

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 5:46 PM

बिहार के गोपालगंज में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई, इसके साथ ही इस दुर्घटना में एक पांच साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के पास SH 90 की है. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

हादसे में दो महिलाओं की मौत 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएच-90 पर बालू से लदे हुए एक ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और तीन महिलाओं को राउंड दिया. इस दुर्घटना में मृत महिलाओं की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के पूर्वी चैनपुर निवासी राजेश करोड़ी की 50 वर्षीय पत्नी सकिता देवी और गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के प्रमोद प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई है.

बच्ची का हो रहा इलाज  

इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसने आरोपित ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से बचाया और अपनी हिरासत में ले लिए. इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घायल बच्ची को ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: जेपी नड्डा ने कहा विचारधारा की बदौलत सिर्फ भाजपा रहेगी जीवित, नहीं बची लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर 

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है की सकिता देवी अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर मीरा टोला जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला का पति तो बाल-बाल बच गया लेकिन महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.

ड्राइवर की जमकर पिटाई

इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक उन्हें घसीटते हुए भागने लगा. इस दौरान ट्रक ने यहां से कुछ दूर पर खैरा आजम गांव के प्रमोद प्रसाद की पत्नी नीतू देवी को भी कुचल दिया. नीतू देवी गांव के जीनबाबा की पूजा करने के लिए निकली थी. एक के बाद एक लोगों को कुचल कर भाग रहे ट्रक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version