Loading election data...

Bihar News: मोतिहारी में RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में सड़क हादसे में तीन की मौत

बिहार से दो बड़ी खबरे सामने आ रही है. मोतिहारी में एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं नालंदा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 4:40 PM

बिहार. मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने एक आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को गोली मारकर हत्या कर दी. आरटीआई के माध्यम से विपिन ने मोतिहारी में कई सरकारी जमीन के अवैध कब्जा का मामला उठाया था. सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर वे काफी दिनों से भू माफियाओं के निशाने पर थे. शुक्रवार को मौका मिलते ही अपराधियों ने उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि पिछले कई माह से उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई गई थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसी कारण उनकी हत्या हो गई.

नालंदा में सड़क हादसे में तीन की मौत

सड़क हादसे में गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गई. घटना बिहार के नालंदा जिले की है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. इधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया.स्थानीय लोगों ने बताया कि नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव के पास एक तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया.

जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान रंजीत पासवान, सुजीत पासवान व सोनू पासवान के रुप में हुई है. तीनों एक ही परिवार के बताए जाते हैं. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हटाया और सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version