राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार झारखंड से तीन का चयन
भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए चयनित शिक्षक के नामों की घोषणा शुक्रवार को कर दी है. देश भर से कुल 153 शिक्षकों के नाम केंद्र सरकार को भेजे गये थे, जिनमें से 47 का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.
रांची : भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 के लिए चयनित शिक्षक के नामों की घोषणा शुक्रवार को कर दी है. देश भर से कुल 153 शिक्षकों के नाम केंद्र सरकार को भेजे गये थे, जिनमें से 47 का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है. झारखंड के तीन शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय बानो (सिमडेगा) के स्मिथ कुमार सोनी, राम रुद्र प्लस टू हाई स्कूल चास (बोकारो) की निरूपमा कुमारी व तारापुर स्कूल जमशेदपुर की इशिता डे के नाम भी इनमें शामिल हैं.
स्मिथ कुमार सोनी का चयन प्राथमिक विद्यालय से व निरूपमा कुमारी का चयन माध्यमिक विद्यालय संवर्ग से किया गया है. इशिता डे का चयन आइसीएसइ विद्यालय संवर्ग से किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे. इस वर्ष कोविड-19 के कारण सम्मान समारोह ऑनलाइन आयोजित होगा.
सिमडेगा से स्मिथ कुमार सोनी, बोकारो से निरूपमा व जमशेदपुर से इशिता डे का हुआ चयन
Post by : Pritish Sahay