Indian Railway : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, लखनऊ – कोलकाता रूट बाधित
अभी कुछ दिन पहले ही वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग का कार्य पूरा हुआ था. इस हादसे ने रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है. यार्ड री मॉडलिंग के कार्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं
वाराणसी कैंट रेलवे के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि चौकाघाट पुल के ऊपर मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए. इस दौरान ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रूट को सुचारू करने का काम शुरू कराया. घटना से लखनऊ और कोलकाता का रूट बाधित हुआ है. इससे पहले वाराणसी कैंट रेलवे के पास 30 जुलाई को सीमेंट लदी मालगाड़ी के सात वैगन पटरी से उतर गए. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हादसे के बाद कोलकाता से लखनऊ मार्ग प्रभावित हुआ है. जिसकी वजह से कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ रहा है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग का कार्य पूरा हुआ था. इस हादसे ने रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है. यार्ड री मॉडलिंग के कार्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.