गोरखपुर: चिलुवाताल थाना क्षेत्र के बामंत माता मंदिर स्थित महेसरा रेलवे पुल के नीचे तीन दोस्त नहाने के दौरान तालाब में डूब गये. इनमें से दो की मौत हो गयी, एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. बताया जा रहा है. तीनों नहाने के लिए चिलुवाताल गए थे और गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे. तीनों युवकों को डूबता हुआ देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करने लगे.
सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर भी पहुंच गयी थी. एसडीआरएफ और गोताखोरों ने दो युवकों के शव को बाहर निकाल लिया. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेज दिया है. उधर घटना के बाद दोनों युवकों के मोहल्लों में मातम छा गया. जिसने सुना वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा. घटना के बाद एसपी नाथ मनोज कुमार अवस्थी और कैंपियरगंज सीओ मौके पर पहुंचे.
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के कुंतीनगर जहीदाबाद के रहने वाले अशरफ का 22 वर्षीय पुत्र आमिर, उसी मोहल्ले का रहने वाला 16 वर्षीय साहिल उर्फ कैफ और 22 वर्षीय रेहान मंगलवार की सुबह महेसरा गए हुए थे. तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. वहां पहुंचने के बाद तीनों ने ताल में नहाने की प्लानिंग बनाई और बामंत मंदिर से पूर्व रेलवे पुल के नीचे पानी में नहाने लगे. नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्त को बचाने के लिए दोनों उसके पास पहुंच गए, लेकिन पारी गहरा होने के कारण तीनों ही डूबने लगे.
तीनों युवक को डूबता देख आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े. किसी तरह से आमिर को बचा लिया गया. लेकिन साहिल और रेहान गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया.
मृतक साहिल उर्फ कैफ सेंट जोसेफ स्कूल में दसवीं का छात्र था. उसके पिता कैंपियरगंज में प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं. मृतक रेहान इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर चुका था और अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहकर तैयारी करता था. बचा हुआ तीसरा युवक आमिर गोरखपुर के गीडा के एक प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है.
रिपोर्ट: कुमार प्रदीप,गोरखपुर