Bareilly News: बरेली के ज्वेलर्स का करोड़ों रुपये का सोना ले उड़े ठग, कोतवाली में आठ जालसाजों पर मुकदमा दर्ज

थाना कोतवाली में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली शिल्पी अग्रवाल ने बताया की पति सागर अग्रवाल सर्राफा की दुकान चलाते हैं. उनकी दुकान पर ललिता चंद्र नाम की एक महिला तीन साल पहले आई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 12:05 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सर्राफा कारोबारियों का करोडों ररुपये का सोना हड़पने वाले आठ जालसाजों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. परिधि डिजाइनर ज्वेलरी की मालिक शिल्पी अग्रवाल ने शहर के सूर्या एनक्लेव निवासी ललिता चंद्र, बृजेश चंद्र, हरीश चंद्र, गुड्डी, रमेश, बबीता, जीके नागर और आरुष सिंह पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

थाना कोतवाली में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली शिल्पी अग्रवाल ने बताया की पति सागर अग्रवाल सर्राफा की दुकान चलाते हैं. उनकी दुकान पर ललिता चंद्र नाम की एक महिला तीन साल पहले आई थी. उसने ज्वेलरी के साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीदी.वह लगातार दुकान पर आने लगी.उसने खरीदारी भी की.उसके साथ दुकान पर सभी आरोपी भी आएं.

इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि शिल्पी अग्रवाल की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है.मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन लोगों ने करीब 32 लाख की ज्वेलरी उधार ले ली.यह रकम मांगने पर आना बंद कर दिया. फोन भी नहीं उठाते थे.इनकी जानकारी कर तलाश की.इसमें जालसाजी की जानकरी हुई. यह पहले भी काफी लोगों को ठग चुके थे.जिसके चलते पुलिस से शिकायत की.इस पर एक महीने पहले 14 लाख का चेक दिया था. मगर,वह चेक बाउंस हो गया. इसके बाद कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version