पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस की सभा पर वज्रपात हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये. घटना इंदास इंदास थाना क्षेत्र के शासपुर में तृणमूल कांग्रेस की सभा के दौरान हुआ. तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित इस सभा के मुख्य वक्ता तृणमूल नेता देवांशु भट्टाचार्य थे.
वज्रपात की वजह से बांकुड़ा में जिस शख्स की मौत हुई, उसकी पहचान शामेद मलिक (38) के रूप में हुई है. जिला के युवा तृणमूल अध्यक्ष सुब्रत दत्त ने बताया कि रविवार की शाम को जनसभा शुरू होते ही वज्रपात हुआ और भारी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गये. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बाकी लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Also Read: West Bengal Weather Forecast: दक्षिण बंगाल में वज्रपात की आशंका, उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट
उधर, पूर्व बर्दवान जिले में कालबैसाखी के दौरान बारिश और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान एक पेड़ मकान पर गिर पड़ा. परिवार के तीन लोग बाल-बाल बच गए.
शनिवार देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक सुफल घोष (51) मंतेश्वर थाने के जमना ग्राम पंचायत के मोरैपडी गांव का रहनेवाला था. वहीं मृतक अबुबक्कर मल्लिक (32) पूर्वस्थली थाने के काष्टशाली गांव का वाशिंदा था.
मृतक के भाई सूरज मल्लिक ने कहा कि खेत से लौट रहे थे, तभी अचानक बारिश के बीच ही वज्रपात की चपेट में आने से बड़े भाई की खेत में ही मौत हो गयी. पेड़ गिरने की घटना पूर्वस्थली थाना के जहनगर ग्राम पंचायत के गोलारहाट गांव के हुई.
विश्वजीत बछार और उनकी पत्नी और इकलौता बच्चा घर में शरण लिए हुए था. अचानक घर के पास का एक पेड़ उनके घर पर गिर गया. उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन वे लोग बच गये.