19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger 3 में धमाकेदार कैमियो करने के लिए शाहरुख खान तैयार, इस सीन में पठान बनकर टाइगर की करेंगे मदद

सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि एसआरके की एंट्री मूवी में कब होगी और दोनों स्टार्स मिलकर क्या धमाल मचाएंगे. आपको बता दें कि एक्टर इंटरवल से पहले टाइगर की मदद करने के लिए आएंगे.

जवान सक्सेस इवेंट में शाहरुख खान ने पठान के लुक में आकर अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी एक्टिंग के सभी कायल हो गये थे. किंग खान ने अपना शानदार पक्ष दिखाया और साबित कर दिया कि वह अभी भी रोमांस के राजा हैं. जैसा कि शाहरुख खान को उनके पठान अवतार में देखा गया था, प्रशंसक उन्हें सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत टाइगर 3 में शानदार भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं. एसआरके और सलमान खान ने इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली है. कहा जा रहा है कि टाइगर 3 में दोनों स्टार्स जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. बता दें कि पठान में सलमान खान ने शाहरुख का एक मिशन में साथ दिया था. दोनों को एक्शन करते देख सिनेमाघरों में ढेर सारी सीटियां बजी थी. अब जवान फिल्म की सक्सेस पार्टी में किंग खान ने टाइगर 3 में अपने रोल को लेकर कई डिटेल्स शेयर किए और बताया कि कितना मजा आने वाला है.

टाइगर 3 में कब होगी शाहरुख खान की एंट्री

बॉलीवुडलाइफ के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि शाहरुख खान टाइगर 3 में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु पर प्रवेश करेंगे, जहां टाइगर पूरी तरह खो जाएगा और केवल उम्मीद कर रहा है कि इस समय उसके पास उसका दोस्त पठान हो और वह आ जाए. संभवतः शाहरुख खान की एंट्री इंटरवल से पहले होगी, और जैसे ही वह एंट्री करेंगे. दर्शक थियेटर में अपनी सीट पर से खड़े हो जाएंगे. जैसा कि आदित्य चोपड़ा ने वादा किया था, फिल्म में पठान अपने दोस्त टाइगर के बचाव में आएंगे और दोनों सुपरस्टार्स का एक्शन देखने लायक होगा. आदित्य चोपड़ा ने एक जासूसी यूनिवर्स बनाने का सपना देखा है और आज उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है. ‘पठान’ और ‘टाइगर’ सीरीज सबसे बड़ी जासूसी दुनिया है और निर्माता भी इसके क्रेज को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कैटरीना और दीपिका का एक्शन भी मचाएगा धमाल

दरअसल, जोया यानी कैटरीना कैफ के किरदार और रुबाई यानी दीपिका पादुकोण के बीच क्रॉसओवर देखने की काफी संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर आतिशबाजी मचने वाली है. शाहरुख खान की बात करें तो टाइगर 3 में शानदार कैमियो करने के बाद सुपरस्टार डंकी में नजर आएंगे, जो इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.

जवान ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

उनकी फिल्म जवान ने महज आठ दिनों में ही सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया. ‘जवान’ अब अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म ने शुक्रवार, 15 सितंबर को शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआती व्यापार अनुमानों के अनुसार, यह अब भारत में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. वैश्विक स्तर पर ‘जवान’ जल्द ही 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. पहले दिन फिल्म ने भारत की सभी भाषाओं में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे का गवाह बनी. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9वें दिन यानी 15 सितंबर को ‘जवान’ ने भारत में 21 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. इस प्रकार, भारत में कुल संग्रह अब 410.88 करोड़ रुपये है। इस बीच, 15 सितंबर को ‘जवान’ की ओवरऑल 20.50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 660 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। 9वें दिन इसने 696 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘जवान’ जल्द ही 700 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच जाएगी.

Also Read: Dunki: शाहरुख खान ने ‘डंकी’ फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उन लोगों की कहानी है जो….

सलमान खान की टाइगर 3 के बारे में

बीते दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 का धमाकेदार पोस्टर आउट हुआ था. जो इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें सलमान और कैटरीना अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ ​​टाइगर और जोया के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के नए पोस्टर में सलमान गोली लिए हुए धमाकेदार एक्शन मोड में लग रहे हैं. टाइगर 3 का निर्देशन बैंड बाजा बारात और फैन फेम मनीष शर्मा ने किया है और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है. यह यशराज फिल्म्स के जासूसी ब्रह्मांड का हिस्सा है. फिल्म में इमरान हाशमी, रेवती, रणवीर शौरी, विशाल जेठवा, रिद्धि डोगरा के अलावा शाहरुख खान का कैमियो भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें