29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger 3 Trailer: गद्दारी का दाग धोने निकले सलमान, टाइगर- जोया का दिखा धांसू अंदाज, शाहरुख की झलक देख फैंस फिदा

सलमान खान की टाइगर 3 का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. ट्रेलर में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमराश हाशमी भी हैं. एक बार फिर से जोया और टाइगर की जोड़ी दर्शकों को देखने मिलेगी. टाइगर 3 का ट्रेलर काफी शानदार और धांसू है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Tiger 3 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की टाइगर 3 का फैंस काफी ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इस दिवाली रिलीज होने वाली है और आज इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ये साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. एक्शन फिल्म में एक बार फिर से जोया और टाइगर की जोड़ी दर्शकों को देखने मिलेगी. कैटरीना कैफ जोया के रोल में है और इमराश हाशमी विलेन को किरदार में दिखेंगे. मनीष शर्मा निर्देशित टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त टाइगर 3 का ट्रेलर काफी शानदार और धांसू है. एक्टर ट्रेलर में कई सशस्त्र बलों के जवानों से लड़ते, मशीन गन चलाते और छतों से कूदते दिख रहे है. इसमें शाहरुख खान की भी झलक दिखी है. बता दें कि टाइगर 3 सलमान खान की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो यशराज फिल्म्स के बहुचर्चित जासूसी ब्रह्मांड का एक हिस्सा है. पहली फिल्म जिसका शीर्षक एक था टाइगर था, 2012 में रिलीज हुई थी, और 2017 में इसका सीक्वल देखने को मिला.

टाइगर 3 का ट्रेलर

छह साल के लंबे इंतजार के बाद टाइगर 3 आ रही है. ट्रेलर हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी जारी किया गया है. ये तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फिल्म दिवाली 2023 पर स्क्रीन पर आएगी. टाइगर का मैसेज नाम के ट्रेलर में कहानी के बारे में कुछ प्रमुख संकेत दिए गए हैं. पूर्व रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ अपने बेटे और देश के सामने अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, “मेरे बेटे को मैं नहीं, इंडिया बोलेगा कि मैं क्या था – गद्दार या देश भक्त.” कैटरीना कैफ इसमें जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही है. इमरान हाशमी का ये अवतार फैंस ने पहले शायद ही कभी देखा होगा. फिलहाल ट्रेलर पर यूजर्स के ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं.

टाइगर 3 को लेकर क्या बोले सलमान खान

टाइगर 3 के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा था, टाइगर 3 में एक्शन रॉ, यथार्थवादी लेकिन शानदार है. यह दुनिया से बिल्कुल अलग है. टाइगर फ्रेंचाइजी के बारे में मुझे जो पसंद है वह यह है कि हीरो को लार्जर दैन लाइफ हिंदी के रूप में प्रस्तुत किया गया है. फिल्मी हीरो जो अपने हाथों से लोगों की सेना से मुकाबला कर सकता है. उसे खून बहाना मंजूर है और वह तब तक खड़ा रहता है जब तक उसके आसपास के सभी लोग खत्म नहीं हो जाते. वहीं, कैटरीना कैफ ने अपने कैरेक्टर को लेकर कहा था, “जोया वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला जासूस है और मुझे उसके जैसा किरदार पाकर बहुत गर्व है. वह उग्र है, वह साहसी है, वह पूरी दिल से है, वह वफादार है. सबसे बढ़कर वह हर समय मानवता के लिए खड़ी रहती है.

टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो

टाइगर 3 में फैंस को सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी देखने मिलेगी. भले ही शाहरुख ने इसमें कैमियो का रोल प्ले किया है, लेकिन दोनों को दुश्मनों से लड़ते देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. सलमान संग काम करने पर किंग खान ने कहा था, “सलमान खान के साथ काम करने का कोई अनुभव नहीं है, प्यार का अनुभव है, खुशी का अनुभव है, दोस्ताना अनुभव है और भाईचारे का अनुभव है. जब भी मैं उनके साथ काम करता हूं तो यह अद्भुत होता है. हमने वास्तव में एक के अलावा कोई भी पूर्ण फिल्म एक साथ नहीं की है, जो एक पूर्ण फिल्म भी नहीं थी. सच कहूं तो हम साथ नहीं हैं. इसलिए हमें एक फिल्म में काम करने के लिए साल में 4-5 दिन मिलते हैं.

आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए थे सलमान खान

सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. किसी का भाई किसी की जान, जिसे एक बड़े पैमाने पर पारिवारिक मनोरंजन के रूप में पेश किया गया है, अजित-स्टारर वीरम की रीमेक है, जो अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. हालांकि सलमान की मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. मूवी में सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े थी. इसके अलावाशहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश ने भी इसमें काम किया था. राम चरण एक विशेष भूमिका में नजर आए थे. यह फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है.

Also Read: Bigg Boss 17 Launch Highlights: पहले दिन ही अंकिता के पति विक्की को पड़ी डांट, इन 17 कंटेस्टेंट ने ली एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें