21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर श्रॉफ के न्‍यू सॉन्‍ग ‘Casanova’ का टीजर रिलीज, एक्‍टर की सिंगिंग से इंप्रेस होकर दिशा पटानी ने कर दिया ऐसा कमेंट

tiger shroff shares teaser of 2nd song casanova video viral on social media disha patani comment this bud: एक्‍टर टाइगर श्रॉफ अपनी दमदार एक्टिंग और डांस के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने कम ही समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है और फैंस उनकी फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच उन्‍होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है.

एक्‍टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी दमदार एक्टिंग और डांस के लिए जाने जाते हैं. उन्‍होंने कम ही समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग है और फैंस उनकी फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच उन्‍होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. यह बात कम ही लोग जानते हैं कि वो एक अच्छे गायक भी हैं और यही वजह है जब उन्‍होंने अपना पहला सिंगल ‘अनबिलिवेबल’ रिलीज़ किया तो हर कोई हैरान था. अब टाइगर ने अपना दूसरा सॉन्‍ग ‘कैसनोवा’ (Casanova) का टीजर रिली कर दिया है जो वाकई धांसू है.

बॉलीवुड के सबसे यंग एक्शन सुपरस्टार अब, रॉकस्टार बन गए है जिन्होंने अपने फैंस को फिर से रोमांचित कर दिया है. ‘कैसनोवा’ में टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग अवतार में नज़र आ रहे है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि टाइगर एक शानदार डांसर है. इस गाने में उनका डांसिंग स्किल्‍स भी नजर आ रहा है. यह एक अपबीट सॉन्ग है. इस सॉन्‍ग को सुनकर और टाइगर के डांस मूव्‍स आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.

टाइगर ने इस टीजर को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा कि यह इस सॉन्‍ग की एक छोटी सी झलक है, पूरा सॉन्‍ग 13 जून को टाइगर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने कमेंट करते हुए लिखा,’ किल्‍ड इट.’ शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी उनकी तारीफ की है.

Also Read: सुहाना खान या न्यासा देवगन कौन है हॉट स्टार किड? किसकी है जबरदस्त फैन फॉलोविंग, जानिए बॉलीवुड डेब्यू की लेटेस्ट गॉसिप

इस सॉन्‍ग में एक्‍टर ने ब्लैक एंड वाइट ओपन कोट और मैचिंग पैंट के साथ फैंस को दीवाना बना रहे हैं. हमेशा की तरह, टाइगर लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं. उनके डांस पार्टनर के साथ उनकी केमिस्ट्री गजब की है.

कैसनोवा के साथ, टाइगर श्रॉफ ने निर्माता की टोपी भी पहन ली है. ट्रैक का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ​ने किया है, डीओपी संथा है. वही, क्युकी और टाइगर द्वारा निर्मित इस गाने का कम्पोजीशन अवितेश ने किया है, म्यूजिक प्रोडक्शन ट्रैक्फॉर्माज़ ने किया है और कोरियोग्राफी परेश द्वारा की गई है. वहीं टाइगर इस साल अपनी अगली तीन रिलीज़ के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, वह बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत में नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें