गोड्डा : राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा के ताबड़तोड़ इंतजाम किये गये हैं. इस बाबत संयुक्त आदेश में दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी को विशेष सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. राहुल गांधी के व्यक्तिगत सुरक्षा में पुअनि चेतन बैरागी को स्वचालित हथियार के साथ ड्यूटी में तैनात किया गया है. साथ ही अन्य पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी के कारकेड में जिले के पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें वार्निंग कार में सअनि सलीम खान, पायलट कार में पुअनि प्रवीण मोदी, स्कॉर्ट वन व टू में सीआरपीएफ, स्पेयर कार में रूपेश कुमार कोठारी के साथ ही कारकेड में एंबुलेंस आदि का भी इंतजाम किया गया है. कारकेड का संपूर्ण प्रभार जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदौलिया के जिम्मे सौंपा गया है. इनके सहयोग में एमवीआइ सहित महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी को लगाया गया है.
राहुल गांधी के प्रवेश के साथ ही जिले में सिमलौंग से सुरक्षा व्यवस्था लगेगी. मालूम हो कि राहुल गांधी सिमलौंग व सुंदरपहाड़ी होते हुए जिला मुख्यालय में प्रवेश करेंगे. साथ ही साथ वे कई स्थानों पर रुक कर आम जनों को संबोधित भी करेंगे. इसको लेकर जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा कारगिल चौक से सरकंडा तक भी रूट लाइनिंग को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सकरी फुलवार में सभा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर बड़ी संख्या में सरकंडा से लेकर सकरी फुलवार तक बीच रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स लगाये गये हैं. कारकेड को चुस्त दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: पहली बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आयेंगे राहुल गांधी, आज छह घंटे देवघर में रहेंगे