ऐसी होगी बंगाल चुनाव 2021 में सुरक्षा, पहले चरण में तैनात होंगी केंद्रीय बलों की 415 कंपनियां

Bengal Election 2021: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 30 कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की पांच-पांच कंपनियां समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 200 कंपनियां अब तक राज्य में पहुंच चुकी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 12:05 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इस बार बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराये जायेंगे. 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए केंद्रीय बलों की 415 कंपनियों को तैनात किया जायेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 30 कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की पांच-पांच कंपनियां समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 200 कंपनियां अब तक राज्य में पहुंच चुकी हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की शेष 215 कंपनियां अगले कुछ दिनों में राज्य में पहुंचेंगी. इन बलों को उन विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किया जायेगा, जहां पहले चरण में चुनाव होगा.’

Also Read: अब बंगाल चुनाव प्रभारी सुदीप जैन से ममता की पार्टी नाराज, डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- पक्षपातपूर्ण रवैये वाले अधिकारी

केंद्रीय बलों की प्रत्येक कंपनी में 100 कर्मी होते हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण में, 5 जिलों में 30 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. इस चरण के लिए कुल 10,288 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. अधिकारी ने बताया कि पुरुलिया में 3,127 बूथ, बांकुड़ा में 1,328, पूर्व मेदिनीपुर में 2,437 और पश्चिम मेदिनीपुर में 2,089 बूथ होंगे.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पर्यवेक्षकों की बैठकें

चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने जिलों में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. इसके अलावा, वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जग मोहन से भी मिले, जो राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी हैं. अधिकारी ने कहा, ‘ज्यादातर चर्चा कानून एवं व्यवस्था, और पहले चरण में होने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर की गयी.’

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल, माकपा और कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों एवं सांसदों को केंद्र ने दी VIP सुरक्षा

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version