झारखंड के तिलैया डैम में नहाने के दौरान हादसा, मामा की शादी में आए नाबालिग समेत दो डूबे,एक बच्चा सुरक्षित
Jharkhand News: तिलैया डैम में शनिवार को दो बच्चे पानी में डूब गए. हालांकि, कुछ देर बाद एक बच्चा निकलकर बाहर आ गया, जबकि दूसरे नाबालिग की खोजबीन जारी थी. घंटों बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था.
Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र की उरवां पंचायत स्थित जामु खाड़ी पिकनिक स्थल के पास तिलैया डैम में शनिवार को दो बच्चे पानी में डूब गए. हालांकि, कुछ देर बाद एक बच्चा निकलकर बाहर आ गया, जबकि दूसरे नाबालिग की खोजबीन जारी थी. घंटों बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. मौके पर पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व भारी संख्या में लोग मौजूद थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामा की शादी में आया था विशाल
जानकरी के अनुसार 14 वर्षीय विशाल कुमार दास उर्फ बंटी (पिता राजू दास, खैरा, इचाक, हजारीबाग) अपने मामा अशोक राम की शादी समारोह में शामिल होने करीब 15 दिन पहले ही आया था. पिछले दिन मामा की बाराती से लौटने के बाद वह शनिवार को अपने दो अन्य रिश्तेदारों 16 वर्षीय राहुल कुमार (पिता मनोज दास, आरागारो, चंदवारा) व 15 वर्षीय मिथिलेश दास (पिता सुनिल दास, मरकच्चो) के साथ मोटरसाइकिल से जवाहर घाट में स्नान करने गया. इस दौरान पैर फिसलने से विशाल व राहुल गहरे पानी में जाने लगे. इन्हें डूबता देख शोर होने पर लोग जमा हुए. इसी बीच राहुल किसी तरह बचकर निकल गया, जबकि घंटों बाद भी विशाल का कुछ पता नहीं चल पाया.
Also Read: झारखंड के 75 रोजगार सेवकों का सामूहिक इस्तीफा, मनरेगा के कार्य होंगे प्रभावित, इस्तीफे की ये है वजह
रांची में सातवीं का छात्र था विशाल
लोगों के अनुसार घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है. लोग जाल के सहारे विशाल की खोजबीन में लगे थे. वहीं घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, माइका इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार आदि मौके पर पहुंचे. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. विशाल की खोजबीन जारी थी. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विशाल रांची के सहाय एकेडमी में कक्षा सातवीं का छात्र था.
Also Read: झारखंड में 80 वर्ष के बुजुर्ग ने बिस्किट खिलाने के बहाने 4 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, गया जेल
Posted By : Guru Swarup Mishra