12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honey Singh की इस आदत से टीना थडानी को हो गया था प्यार, कुछ यूं शुरू हुई लव स्टोरी

यो यो हनी सिंह और टीना थडानी बी-टाउन के नये कपल है. दोनों ने कुछ दिनों पहले ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है. अब टीना ने पहली बार रैपर को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते को मिलने वाले लाइमलाइट से वह कैसे निपटती हैं.

बॉलीवुड के फेमस रैपर यो यो हनी सिंह अपने गानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने एक से एक सुपरहिट गाने दिए है, जिसे आज भी पार्टियों में बजाया जाता है. सोशल मीडिया पर सिंगर की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. इन-दिनों हनी सिंह अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को जगजाहिर किया. अब टीना ने पहली बार हनी सिंह को लेकर बातचीत की है. बता दें कि साल 2022 में, टीना ने हनी सिंह के पेरिस का ट्रिप म्यूजिक वीडियो में काम किया था.

टीना ने कही ये बात

टीना थडानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में डेटिंग शुरू की थी. ”चीजें हमारे बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ी, जैसे-जैसे हम एक दूसरे को जानने लगे, मुझे एहसास हुआ कि हनी बहुत अलग है. उनके जैसा व्यक्ति मिलना मुश्किल है. वह बहुत ही बुद्धिमान हैं. मैं भी उनके काम का मुरीद रहा हूं. वह एक ट्रेंडसेटर है और वह सबसे अलग है.”

हनी सिंह की पहली पत्नी पर बोली टीना

अपने रिश्ते पर मीडिया का ध्यान होने के बारे में बात करते हुए मॉडल ने कहा, “मैंने कभी भी लोगों को उनके अतीत के आधार पर नहीं जज किया है. यह मेरे किसी काम का नहीं है. मैंने केवल उनके काम को देखा है और उनके काम की फैन हूं. जब मैं उनसे मिली, तो वे शर्मीले और प्यारे व्यक्ति के रूप में सामने आए. जब मैं उनसे मिली तो वह 100 प्रतिशत सिंगल थे. वह काम कर रहे थे, बाकी, मैं किसी के पिछले जीवन के बारे में बात नहीं करती. मैं ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती.

ऐसे शुरू हुई टीना और हनी सिंह की लवस्टोरी

हनी सिंह ने हाल ही में बताया था कि कैसे वह दुबई में दोस्तों के जरिए टीना से मिले थे. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, “मैं पहली बार टीना से तब मिला था, जब हम दुबई में थे, इससे पहले हम केवल बात करते थे और पर्सनली नहीं मिले थे. इसलिए पहली बार जब मैं उनसे दुबई में मिला, तो हम दोनों अपने-अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ थे, जिस वजह से हम ज्यादा बात नहीं कर पाए.” उन्होंने कहा, “हम सेट पर मिले, और मुझे कुछ अलग महसूस हुआ, जैसे वह मेरी है. इसलिए, आखिरकार मुझे उसे मनाने के लिए बहुत प्रयास करने पड़े और आखिरकार वह इस पर राजी हो गई.”

Also Read: PHOTOS: Yo Yo Honey Singh Girlfriend? कौन है टीना ठडानी, जिसके प्यार में दिल हार बैठे हैं हनी सिंह
पहली पत्नी से हो चुका है तलाक

हनी सिंह की शादी पहले शालिनी तलवार से हुई थी. पिछले साल सितंबर में दोनों का तलाक हो गया था. उनकी एक्स वाइफ ने कथित तौर पर तलाक के लिए 1 करोड़ रुपये लिए हैं. साल 2021 में शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, हनी सिंह ने उस समय एक बयान में कहा था कि वह इन सब आरोपों से काफी दुखी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें