Tips: शोर-शराबे में भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे कॉल्स, अपने स्मार्टफोन पर इनेबल करें यह सेटिंग

Smartphone Tips and Tricks: अगर आप भी कॉल्स डिसकनेक्ट होने की वजह से परेशान हैं तो ऐसे में हम आपसे VoLTE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप काफी बेहतर वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस हासिल कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2023 2:07 PM
undefined
Tips: शोर-शराबे में भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे कॉल्स, अपने स्मार्टफोन पर इनेबल करें यह सेटिंग 6

Smartphone Tips: हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जो कि वीडियो कालिंग का इस्तेमाल न करता हो. वीडियो कॉलिंग के दौरान अक्सर आवाज कटने और वीडियो अटकने जैसी समस्याएं आनी काफी आम बात है. ऐसे में अगर आप भी बार-बार वीडियो कॉल्स डिसकनेक्ट होने की वजह से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आप इस परेशानी से निपटने के लिए एक तरीका आजमा सकते हैं. चलिए जानते हैं इस तरीके के बारे में विस्तार से.

Tips: शोर-शराबे में भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे कॉल्स, अपने स्मार्टफोन पर इनेबल करें यह सेटिंग 7

VoLTE की मदद से करें बेटर कॉलिंग

अगर आप भी कॉल्स डिसकनेक्ट होने की वजह से परेशान हैं तो ऐसे में हम आपसे VoLTE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप काफी बेहतर वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस हासिल कर सकेंगे. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आप ज्यादा बेहतर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस उठा सकेंगे.

Tips: शोर-शराबे में भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे कॉल्स, अपने स्मार्टफोन पर इनेबल करें यह सेटिंग 8

क्या है VoLTE सर्विस ?

अगर आप VoLTE सर्विस के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक एडवांस्ड सर्विस है. इस सर्विस की मदद से आप HD क्वालिटी, क्लियर वॉइस कॉल्स और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं. लेकिन, इस सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरुरी है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Jio, Airtel या फिर Vi का हाई स्पीड 4G इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद जरुरी है. केवल यहीं नहीं, आपके स्मार्टफोन में VoLTE कॉलिंग फीचर भी होनी चाहिए. आपका स्मार्टफोन भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेटेड होना चाहिए.

Tips: शोर-शराबे में भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे कॉल्स, अपने स्मार्टफोन पर इनेबल करें यह सेटिंग 9

VoLTE सर्विस को कैसे करें एक्टिव

  • अगर आप एक Android यूजर हैं तो, सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं.

  • इसके अंदर आपको Mobile Network का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे चुन लें.

  • यहां आपको VoLTE कॉल्स का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे टर्न ऑन कर दें.

  • वहीं, अगर आप iOS यूजर हैं तो सेटिंग में जाकर मोबाइल डेटा को सेलेक्ट कर लें.

  • इसके बाद 4G को इनेबल कर वॉइस एंड डेटा का ऑप्शन ऑन कर दें.

Tips: शोर-शराबे में भी बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे कॉल्स, अपने स्मार्टफोन पर इनेबल करें यह सेटिंग 10

कैसे करें वीडियो कॉल्स ?

सबसे पहले स्मार्टफोन के कॉल आइकन पर क्लिक कर किसी भी कांटेक्ट को कॉल कर लें. इससे नार्मल कॉल लग जाएगा. अब आपको स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपे क्लिक करते ही आपका नार्मल कॉल वीडियो कॉल में बदल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version