Google Tips: आज के समय में हम सभी के पास एक स्मार्टफोन तो होता ही है. एक स्मार्टफोन को एक्टिवेट करने के आपको उसपर गूगल अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपके पास भी एक गूगल अकाउंट है तो आपके स्मार्टफोन पर भी गूगल ड्राइव का एक्सेस जरूर होगा. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें गूगल ड्राइव पहले से ही सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में इंस्टॉल करके दिया जाता है. इसे आपको प्ले स्टोर से या फिर थर्ड पार्टी प्लैटफॉर्म्स से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है. भले ही सभी स्मार्टफोन्स में Google Drive पहले से ही इंस्टॉल किया गया हो लेकिन, आज के समय में भी इसका इस्तेमाल कुछ गिने चुने लोग ही करते हैं. गूगल डॉक्स की तुलना हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से भी कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी फ्री है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको Google Docs के कुछ मजेदार और आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए इन ट्रिक्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.
अगर आप चाहें तो गूगल डॉक्स का इस्तेमाल कर किसी भी डॉक्युमेंट को अपने मनचाहे शेप की फोटो या टेक्स्ट के साथ लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ गूगल डॉक्स के मेन्यू बार से Insert> Drowing>Shape पर जाना होगा. शेप चुन लेने के बाद टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको जो भी मन करे उस टेस्ट को फोटो में लिख दें. यह बिलकुल जरुरी नहीं है कि, आप डॉक्स में ही फोटो को डालें, आग चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Also Read: PhonePe, GPay और PayTm पर इस तरह बदलें अपना UPI पिन, जानें आसान स्टेप्स
अब आपको घंटों बैठकर कीबोर्ड का इस्तेमाल कर टाइपिंग करने की जरूरत नहीं है. अब आप अगर चाहें तो सिर्फ बोलकर ही कई भाषाओं में बिना थके टाइपिंग कर सकते हैं. बोलकर टाइप करने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल पर लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आपको राइट साइड में प्रोफाइल फोटो के बगल में दिख रहे 9 डॉट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद गूगल ड्राइव ओपन कर ऊपर लेफ्ट साइड में दिख रहे न्यू पर क्लिक करके गूगल डॉक्स को ओपन कर लें. इसके बाद डॉक्स के सबसे ऊपर दिख रहे बार में टूल्स पर क्लिक कर दें. यहां आपको वॉइस टाइपिंग का ऑप्शन दिखाई देगा. अब इसपर क्लिक कर अपना पसंदीदा लैंग्वेज चुन लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह टूल सिर्फ Google Chrome पर ही काम करेगा.
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें अब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह ही गूगल डॉक्स में भी टाइपिंग और लेटर टाइप का काम कर सकते हैं. अगर आप किसी भी डॉक्युमेंट को एडिट कर रहे हैं और उसमें कोई मिस्टेक रह जाती है या फिर कोई सजेशन लेना चाहते हैं तो उस पूरे सेंटेंस को सेलेक्ट कर जिससे आपको सुझाव लेना या फिर शो करना चाहते हैं तो ऐसे में उसे टैग भी कर सकते हैं. आप जिसे भी टैग करेंगे उसे ईमेल भेज दिया जाएगा. केवल यहीं नहीं आपने कमेंट में जो भी लिखा है वह भी उसे दिखाई देने लगेगा.