Smartphone Tips: इस तरह बढ़ाएं अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, ये हैं आसान टिप्स
Smartphone Tips: अगर आप भी स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की वजह से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी हद तक बढ़ा सकते हैं.
Smartphone Tips: अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी जल्द खत्म हो जाती है और आप इस बात से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
स्क्रीन ब्राइटनेस को करें कम: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें, एक स्मार्टफोन का जो डिस्प्ले होता है वह सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करता है. ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कम कर दें. ऐसे कर आप उसकी बैटरी को काफी हद तक बचा सकेंगे.
स्क्रीन टर्न-ऑफ टाइम को करें कम: एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को स्क्रीन ऑटोमैटिक रूप से बंद होने से पहले की ड्यूरेशन चुनने की आजादी देता है. इस इंटरवल को कम करने से फोन के डीएक्टिवेट होने पर डिस्प्ले को तुरंत डीएक्टिवेट करके बैटरी लाइफ को बढ़ाया जाता है और इससे बैटरी की बचत होती है.
ऑटोमैटिक ब्राइटनेस को करें इनेबल: मॉडर्न स्मार्टफ़ोन में अक्सर एक एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल होता है, जो एनवायरनमेंटल कंडीशंस के आधार पर स्क्रीन की ब्राइटनेस को एनहान्स करता है. यह फीचर न केवल बैटरी जीवन को बढ़ाती है बल्कि डार्क सराउंडिंग में स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक रूप से कम कर देती है.
वाइब्रेशन को करें बंद: अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को सेव करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके वाइब्रेशन को बंद कर दें. वाइब्रेशन बंद कर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी हद तक बचा सकते हैं.
पावर सेविंग मोड को करें एक्टिवेट: अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी सेव करना चाहते हैं तो उसके बैटरी सेविंग मोड को एक्टिवेट कर लें. जब आप पावर सेविंग मोड को एक्टिवेट कर लेते हैं तो वह बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को डिसेबल कर देता है और आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी इससे ज्यादा लम्बी चलती है. केवल ऐसा ही नहीं, ऐसा करने पर स्क्रिन ब्राइटनेस और सीपीयू परफॉरमेंस भी लिमिट हो जाती है.
अनयूज्ड ऐप्स को करें बंद: स्मार्टफोन की बैटरी बचाने के लिए सभी अनयूज्ड ऐप्स को बंद कर दें. आप ऐसा कर अपने स्मार्टफोन की बैटरी सेव कर सकते हैं.