टोक्यो ओलंपिक में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल देकर गर्व से सर ऊंचा कर दिया है. उनकी जीत पर लोगों ने बधाईयों की बरसात कर दी है. ऐसे में कई सेलिब्रिटीज ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है. लीवुड सितारों तापसी पन्नू, फरहान अख्तर, सोफी चौधरी और बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने मीराबाई चानू की इस उपलब्धि पर रिएक्शन दिए हैं. एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी मीराबाई को बधाई दी है, पर वो ट्रोल हो गईं.
क्यों ट्रोल हो रही हैं टिस्का चोपड़ा
चानू के पदक जीतने के तुरंत बाद, टिस्का ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, “आपने हमें गौरवान्वित किया है! @mirabai_chanu #Tokyo2021 #Olympics2021 #indiaattheolympics” लेकिन टिस्का ने इंडोनेशियाई भारोत्तोलक आइसा विंडी कैंटिका की तस्वीर के साथ अपना ट्वीट पोस्ट किया, जिससे अभिनेत्री को ट्विटर पर लगातार ट्रोलिंग का शिकार बनाया जा रहा है.
https://twitter.com/tiscatime/status/1418831204913086465
यूजर करने लगे टिस्का चोपड़ा को ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, “वह मीराबाई भी नहीं है. वह इंडोनेशियाई भारोत्तोलक है. जिसने कांस्य जीता.” वहीं एक अन्य ने कहा, “एक राष्ट्रीय नायक के लिए गलत छवि बनाना कितना अपमानजनक है.”
मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता
49 किग्रा स्पर्धा चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा शनिवार को भारतीय हॉकी टीम ने भी जीत के साथ आगाज किया. मुक्केबाजी में शुरुआत निराशाजनक रही है और विकास कृष्णन क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना सके. उन्हें जापानी बॉक्सर ने 5-0 से मात दी. विकास कृष्णन मुक्केबाजी स्पर्धा के वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) में राउंड 32 में जापान के मेनसाह ओकाजावा से 0-5 से हारे.
Posted By: Shaurya Punj