बंगाल को बर्बाद कर देगी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, बर्दवान में बोले माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती
पश्चिम बंगाल में तानाशाही की सरकार चल रही है. राज्य भर में अराजकता का माहौल है. राज्य की मां, माटी, मानुष की सरकार ने बंगाल को गर्त में धकेल दिया है. दूसरी ओर समूचे देश को गर्त में धकेलने का काम भाजपा कर रही है.
पानागढ़ : पश्चिम बंगाल में तानाशाही की सरकार चल रही है. राज्य भर में अराजकता का माहौल है. राज्य की मां, माटी, मानुष की सरकार ने बंगाल को गर्त में धकेल दिया है. दूसरी ओर समूचे देश को गर्त में धकेलने का काम भाजपा कर रही है. देशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया के कारण किसान से लेकर आम आदमी तक परेशान है. तृणमूल व भाजपा राज्य को बर्बाद कर देगी.
ये बातें पूर्व बर्दवान के बर्दवान दक्षिण विधानसभा से संयुक्त मोर्चा की प्रार्थी पृथा ता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहीं. मंगलवार को उन्होंने कहा कि राज्य के तृणमूल नेताओं ने कट मनी को व्यवसाय बना लिया है. अपने गिरेबां को बचाने के लिए ही कट मनी लेनेवाले नेता तृणमूल छोड़कर अब भाजपा में जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा इन नेताओं को अपने वाशिंग मशीन में साफ करने का दावा करती है. गरीबों का हक मारनेवालों को कोई भी वाशिंग मशीन साफ नहीं कर सकती है. राज्य की जनता इन्हें वोट नहीं देकर साफ कर देगी. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. खाद्य सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आम आदमी त्रस्त है.
Also Read: बंगाल का वि‘द्रोहकाल’: भतीजे अभिषेक से ममता का मोह और पार्टी के बड़े नेताओं का विद्रोह…
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जो कि कभी सफल नहीं होगा. समूचे देश में किसान आंदोलन जारी रहेगा. इस आंदोलन का असर राज्य के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और तृणमूल को भोगना पड़ेगा. मौके पर अन्य नेताओं में राष्ट्रीय कांग्रेस के अमिताभ भट्टाचार्य, कॉमरेड सुब्रत भवाल व अन्य उपस्थित थे.
Posted By : Mithilesh Jha