Saradha Scam: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर हमला तेज करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सारधा चिटफंड घोटाला में कथित संलिप्तता के लिए अधिकारी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पार्टी ने आश्चर्य जताया कि सारदा घोटाले की जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने कभी भी शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ क्यों नहीं की?
शुभेंदु पर हमला बोलने वाले कुणाल खुद हैं आरोपी
तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने प्रेसवार्ता के दौरान एक पत्र दिखाया, जिसे कथित तौर पर इस मामले में मुख्य आरोपी सुदीप्तो सेन ने कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा था. घोष ने दावा किया कि पत्र में सारधा समूह से वित्तीय लाभ लेने वाले लोगों में शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है. घोष खुद भी इस मामले में आरोपी हैं.
Also Read: सारधा चिटफंड घोटाला के आरोपी कुणाल घोष और अभिनेत्री-सांसद नुसरत जहां को तृणमूल ने बनाया प्रवक्ता
घोष का दावा- सारधा घोटाला के सबसे बड़े लाभार्थियों में शुभेंदु का नाम
घोष ने कहा, ‘यह पत्र इस महीने की शुरुआत में अदालत को भेजा गया था और हमें इसकी प्रति हाल ही में मिली. इसमें साफ उल्लेख है कि शुभेंदु अधिकारी सारधा घोटाला के सबसे बड़े लाभार्थियों में शुमार रहे. सीबीआई को इस पत्र का संज्ञान लेना चाहिए. हमें इस बात पर आश्चर्य है कि वे इसका संज्ञान क्यों नहीं ले रहे?’
Kolkata, WB | Sudipto Sen, owner of SaradHa in the prisoners petition claimed that BJP leader Suvendu Adhikari had blackmailed him & took money from him. We demand that CBI should immediately take Suvendu Adhikari into custody: TMC General Secretary Kunal Ghosh pic.twitter.com/h9WRhubP7v
— ANI (@ANI) June 24, 2022
मोदी-शाह की पार्टी में शामिल होने के बाद सब कुछ धुल गया- डेरेक
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई और पूछताछ से बचने के लिए शुभेंदु अधिकारी ने वर्ष 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘सारधा प्रमुख ने स्वीकार किया है कि भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने घोटाले में नियमित तौर पर धन प्राप्त किया. मोदी-शाह की पार्टी में शामिल होने के बाद सब कुछ धुल गया.’
एसएससी घोटाला से ध्यान भटकाने का तृणमूल का प्रयास : भाजपा
इन आरोपों को लेकर शुभेंदु अधिकारी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘एसएससी घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए यह तृणमूल कांग्रेस का बचकाना प्रयास है. हर कोई जानता है कि किस तरह तृणमूल कांग्रेस के नेता कई घोटालों में शामिल हैं.’