Loading election data...

WB Chunav 2021 : ममता बनर्जी को राहत, एफिडेविट मामले में CBI ने खारिज किया Suvendu Adhikari का आरोप, पढ़िए

Mamata banerjee affidavit, bengal election 2021 : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एफिडेविट मामले में बड़ी राहत मिली है. सीबीआई ने शुभेंदु अधिकारी ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा था था कि ममता बनर्जी के खिलाफ सीबीआई की केस दर्ज है और एफिडेविट में टीएमसी सुप्रीमो ने इस जानकारी को छुपाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 8:09 AM

Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एफिडेविट मामले में बड़ी राहत मिली है. सीबीआई ने शुभेंदु अधिकारी ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा था था कि ममता बनर्जी के खिलाफ सीबीआई की केस दर्ज है और एफिडेविट में टीएमसी सुप्रीमो ने इस जानकारी को छुपाई है.

बांग्ला न्यूज चैनल एबीपी आनंदा की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने नंदीग्राम से बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के इन आरोपों को खारिज किया है. सीबीआई ने बताया है कि उनके जिन आरोपों का हवाला दिया जा रहा है, वो कोई और ममता बनर्जी है ना कि सीएम ममता बनर्जी.

क्या है मामला- दरअसल, सोमवार को शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने नामांकन के अपने हलफनामे में जानकारी छुपाई है. शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ 6 केस है, जिनमें एक सीबीआई केस भी है, लेकिन ममता ने इस जानकारी को छुपाई है. शुभेंदु ने आयोग से पर्चा रद्द करने की भी मांग की.

टीएमसी ने बोला हमला – शुभेंदु अधिकारी के आरोप पर तृणमूल कांग्रेस ने हमला बोला है. टीएमसी प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा कि चुनावी हार को देखते हुए शुभेंदु लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. घोष ने कहा कि ममता बनर्जी का हलफनामा पूरी तरह सही है. अगर इसके बाद भी आयोग इसपर जवाब मांगती है तो हम उसे देंगे. कुनाल घोष ने दावा करते हुए कहा कि नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी की जमानत जब्त हो जाएगी.

आयोग आज कर सकती है जांच- वहीं चुनाव आयोग आज शुभेंदु के आवेदन की जांच आज कर सकती है. बताया जा रहा है कि आयोग को पूरे मामले की तहकीकात के बाद अपना फैसला सुना सकती है. इससे पहले, आयोग टीएमसी के जॉयपुर से कैंडिडेट उज्जवल कुमार का नामांकन रद्द कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version