पश्चिम बंगाल मे मशहूर टाॅलीवुड अभिनेता व तृणमूल सांसद देव (DEV) को ईडी ने समन भेजा है. मनी लांड्रिंग मामले में तृणमूल सांसद देव को 21 फरवरी को दिल्ली बुलाया गया है. खबर सूत्रों के मुताबिक, देव ने कहा, “जितनी बार ईडी का बुलावा आएगा , उतनी बार जाउंगा. मैं ईडी का हर तरह से सहयोग करुंगा. इससे पहले 15 फरवरी 2022 को देव से सीबीआई ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी. उनसे कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय निजाम पैलेस में पूछताछ की गई थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, देव का नाम गाय तस्करी मामले में विभिन्न गवाहों से पूछताछ के दौरान सामने आया था.
2023 में, भाजपा विधायक और अभिनेता हिरन ने देव पर भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि घाटाल के सांसद ने गाय तस्करी मामले में पकड़े गये इनामुल हक से 5 करोड़ रुपये लिये थे. देव ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई सबूत है तो हिरन को ईडी या सीबीआई के पास जाना चाहिए.
Also Read: पश्चिम बंगाल : तृणमूल सांसद देव काे ईडी का समन, 21 फरवरी को पेश होने का निर्देश
ईडी ने सांसद व अभिनेता देव को फिर बुलाया है. तृणमूल दावा कर रही है कि यह पूरा मामला बदले की राजनीति है. इस संबंध में पार्टी के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘जैसा कि देव ने कहा, बीजेपी के सामने मत झुकिए. जमीनी स्तर पर रहें. इसलिए वह बदले की राजनीति का शिकार हो गये. इस संदर्भ में यह बताना जरूरी है कि कुछ दिन पहले राज्य के विपक्षी नेता और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा था, ‘देव को सीबीआई ने बुलाया था अब ईडी के बुलाने का इंतजार है.उसके कुछ ही दिनों में देव को केंद्रीय जांच एजेंसी ने तलब किया था.
Also Read: शनि देव हों नाराज, तो रोज गाय को खिलाएं घर की ये रोटी…