West Bengal:दीदी दूत बनकर छलावा कर रही तृणमूल कांग्रेस, वोट से जवाब देगी जनता, बोलीं बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी

हुगली सांसद एवं प्रदेश भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा कि राज्य की जनता सजग हो गयी है. वह अपना अच्छा और भला-बुरा सब समझने लगी है. तृणमूल शासन में तृणमूल के नेता व मंत्री ने जनता से छलावा कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 5:38 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी. हुगली सांसद एवं प्रदेश भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा कि करोड़ों रुपये गबन कर तृणमूल के नेता-मंत्री जेल में हैं. ऐसे में दीदी का दूत बनकर और दीदी सुरक्षा कवच के नाम पर राज्य की जनता से तृणमूल कांग्रेस छलावा कर रही है. वे शुक्रवार को बीरभूम सांगठनिक जिले के सैंथिया में आयोजित भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में बोल रही थीं.उन्होंने कहा कि वोट के जरिए जनता तृणमूल को जवाब देगी. जनता अब काफी सजग हो गयी है. वह किसी के छलावा में आने वाली नहीं है.

भ्रष्टाचार का जवाब वोट से देगी जनता

हुगली सांसद एवं प्रदेश भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा कि राज्य की जनता सजग हो गयी है. वह अपना अच्छा और भला-बुरा सब समझने लगी है. तृणमूल शासन में तृणमूल के नेता व मंत्री ने जनता से छलावा कर और करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया है. जनता इसका जवाब वोट के माध्यम से देगी. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव आते ही तृणमूल के नेता व मंत्री नाटक करना शुरू कर देते हैं. इस बार पंचायत चुनाव के पूर्व या विधानसभा अथवा लोकसभा चुनाव के पूर्व दीदी का दूत बनकर नाटक किया जा रहा है. तृणमूल के नेता व मंत्री से लेकर जमीनी स्तर पर मौजूद नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है. रोजगार छीन लिया है. जनता इसका सही जवाब अपने वोट से देगी.

Also Read: बंगाल के इस इलाके में ट्रक ही नहीं, बैलगाड़ी से भी होती है कोयले की तस्करी, 30 टन कोयला जब्त

शिक्षा मंत्री पर लगाया ये आरोप

लॉकेट चटर्जी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक ओर जहां पश्चिम बंगाल में शिक्षा के नाम पर शिक्षा मंत्री ने करोड़ों रुपये का गबन कर मेधावी अभ्यर्थियों की नौकरी चपत कर ली, देश के प्रधानमंत्री शिक्षा के विस्तार के लिए आज समूचे देश में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. यह अंतर है तृणमूल और भाजपा में. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि तृणमूल के बीच कलह जारी है. झड़प जारी है. वे जनता का क्या भला करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, बर्दवान मंडल के प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्यामपद मंडल, दुबराजपुर विधायक अनूप साहा, प्रभारी निर्मल कर्मकार व बीरभूम संगठनात्मक जिलाध्यक्ष ध्रुव साह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version