18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prashant Kishor TMC News: …तो चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने इसके पहले कहा था कि भाजपा यदि दहाई अंक पार नहीं कर पायेगी. उन्होंने कहा था कि मीडिया का एक वर्ग भाजपा के बारे में काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाता है. लेकिन, सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी को दहाई अंक तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा.

कोलकाता : देश के जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में 100 सीटें जीत गयी, तो वह चुनावी रणनीतिकार का अपना काम छोड़ देंगे. कई चुनावों की सफल रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने इंडिया टुडे को दिये इंटरव्यू में यह बात कही.

प्रशांत किशोर ने इसके पहले कहा था कि भाजपा यदि दहाई अंक पार नहीं कर पायेगी. उन्होंने कहा था कि मीडिया का एक वर्ग भाजपा के बारे में काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाता है. लेकिन, सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी को दहाई अंक तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा.

तृणमूल कांग्रेस के इलेक्शन स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर ने तब कहा था कि इस ट्वीट को सेव करके रख लीजिए. यदि भाजपा ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया, तो मैं निश्चित तौर पर इस जगह नहीं रहूंगा. 21 दिसंबर, 2020 को किये गये प्रशांत किशोर के इस ट्वीट के आखिर में लिखे गये नोट की अलग-अलग तरह से व्याख्या की गयी थी.

Also Read: ममता बनर्जी सत्ता में लौटेंगी , बंगाल के लोग अपनी बेटी की वापसी चाहते हैं, TMC के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा, Tweet करके कही यह बात

किसी ने कहा था कि भाजपा के प्रशांत किशोर के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन करने पर वह चुनावी रणनीतिकार का अपना काम छोड़ देंगे, जबकि कुछ लोगों ने कहा था कि वह ट्विटर पर नहीं रहेंगे. बहरहाल, बुधवार (3 मार्च 2021) को उन्होंने इंटरव्यू में अब चुनावी रणनीतिकार की जिम्मेदारी छोड़ने का भी एलान कर दिया है.

Also Read: Twitter पर प्रशांत किशोर-भाजपा में जंग, बोले बाबुल, 2021 में न रहेगा सांप (TMC), न बजेगी (PK की) बांसुरी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें