ममता बनर्जी सत्ता में लौटेंगी , बंगाल के लोग अपनी बेटी की वापसी चाहते हैं, TMC के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा, Tweet करके कही यह बात
Bengal Chunav 2021: राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना 2 मई को होगी. किशोर की टीम ‘आई-पैक’ तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है. प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने अपने एक ट्वीट में कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल में होगा.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अपनी असली नेता की सत्ता में वापसी कराने का मन बना चुके हैं. बंगाल के लोग अपनी बेटी की वापसी चाहते हैं.
राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना 2 मई को होगी. किशोर की टीम ‘आई-पैक’ तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है. प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने अपने एक ट्वीट में कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल में होगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी सत्ता में वापस आये और दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के साथ उनके इस ट्वीट को निकाल कर लोग देख सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत में ‘लोकतंत्र के लिए’ एक महत्वपूर्ण लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जायेगी और बंगाल के लोग अपना संदेश देने के लिए तैयार हैं. दो मई के लिए मेरे इस ट्वीट को रख लीजिए.’
Also Read: ममता के खिलाफ बगावत करने वाले शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंचे प्रशांत किशोर, जानें क्या हुई बात
भाजपा ने उड़ायी प्रशांत किशोर की खिल्ली
आई-पैक की योजना के अनुरूप तृणमूल कांग्रेस ने पिछले हफ्ते चुनावी नारा दिया था, ‘बंगाल को सिर्फ अपनी बेटी चाहिए’. साथ में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर थी, जिसके साथ पार्टी ने मुख्य रूप से महिला मतदाताओं और बंगाली उप-राष्ट्रवाद को लक्षित किया है. हालांकि, भाजपा ने किशोर की खिल्ली उड़ायी और कहा कि उन्हें बंगाल में जमीनी हकीकत के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है.
One of the key battles FOR DEMOCRACY in India will be fought in West Bengal, and the people of Bengal are ready with their MESSAGE and determined to show the RIGHT CARD – #BanglaNijerMeyekeiChay
(Bengal Only Wants its Own Daughter)
PS: On 2nd May, hold me to my last tweet. pic.twitter.com/vruk6jVP0X
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) February 27, 2021
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में एक ट्वीट में किशोर ने यह संकल्प लिया था कि यदि 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई के (दो अंकों के) आंकड़े को पार कर गयी, तो वह ट्विटर छोड़ देंगे. उनका यह ट्वीट केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 294 सदस्यीय विधानसभा में भगवा पार्टी के 200 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रतिक्रिया में आया था.
Posted By : Mithilesh Jha