TMC का दिल्ली चलो अभियान : केंद्र से बोले अभिषेक बनर्जी- गरीबों का हक रोकेंगे, तो जनता भी जवाब देगी

ट्रेन से दिल्ली जाने का फैसला रद्द होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं को बस से दिल्ली ले जाने का फैसला लिया गया. इस मुद्दे पर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर दिल्ली जाने के दौरान उनके कार्यकर्ताओं को कुछ भी हुआ, तो आग लग जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2023 3:05 PM
an image

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर 20 लोग भ्रष्ट हैं, तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ढाई करोड़ लोगों को आखिर पीएम मोदी क्यों सजा दे रहे हैं. रविवार को दिल्ली के कार्यक्रम में जाने से 24 घंटे पहले शनिवार दोपहर को तृणमूल के अभिषेक बनर्जी ने फेसबुक लाइव पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर आप एक बटन दबाकर गरीबों का पैसा रोक लेंगे, तो आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भी बटन दबा कर आपका भविष्य अंधकारमय कर देगी. श्री बनर्जी ने कहा कि जैसे-जैसे कार्यक्रम का निर्धारित दिन सामने आया, केंद्र सरकार उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए चाल चलने लगी. पहले इडी द्वारा तीन अक्तूबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया. फिर विशेष ट्रेन के आवेदन को रद्द कर दिया गया. इससे साफ नजर आता है कि इस आंदोलन से भाजपा कितनी डरी हुई है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला अचानक नहीं किया. ‘मजबूरी’ के कारण तृणमूल को इस राह पर चलना पड़ा. उन्होंने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और बकाया राशि जारी करने का अनुरोध किया था.

प्रदीप मजूमदार से नहीं मिले गिरिराज सिंह

राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से जाकर मुलाकात की. इसके बाद हम सांसद गिरिराज सिंह से मिलने गये. लेकिन दिल्ली में होने के बावजूद वह हमसे नहीं मिले. इसके बाद ही हमने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. अभिषेक ने कहा कि अगर तीन अक्तूबर को दिल्ली में एक भी गरीब को खरोंच लगी, तो तृणमूल ईंट का जवाब पत्थर से देगी. तृणमूल लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देना जानती है. हमारे विधायकों, सांसदों को मार सकते हो, कोई आपत्ति नहीं. लेकिन किसी गरीब को हाथ लगाने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए विमान खरीदा गया. नया संसद भवन बनाया गया है. लेकिन बंगाल के लोगों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है.

Also Read: दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मनरेगा कार्डधारकों को लेकर रवाना हुईं 50 बसें

बोले सांसद अर्जुन सिंह : तृणमूल कार्यकर्ताओं को छूने पर लग जायेगी आग

ट्रेन से दिल्ली जाने का फैसला रद्द होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं को बस से दिल्ली ले जाने का फैसला लिया गया. इस मुद्दे पर बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर दिल्ली जाने के दौरान उनके कार्यकर्ताओं को कुछ भी हुआ, तो आग लग जायेगी. मगर लगता नहीं कि ऐसा कुछ होगा. तृणमूल नेताओं को इडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने के प्रश्न पर श्री सिंह ने कहा कि जितना चुनाव का समय निकट आयेगा उनके नेताओं को उतना ही बुलाया जायेगा. अब इडी-सीबीआइ से किसी को डर नहीं लगता है. उन्होंने ये बातें शनिवार को बैरकपुर छावनी बोर्ड में आयोजित स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के दौरान कहीं. वहीं, बैरकपुर से भाजपा प्रवक्ता शीलभद्र दत्त ने अर्जुन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा तृणमूल के इस कार्यक्रम को लेकर कुछ नहीं सोच रही है.

भाजपा तृणमूल से डरने लगी है : अरूप राय

दिल्ली जाने के लिए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन देने से इंकार किये जाने पर शनिवार को मंत्री अरूप राय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जाने का कार्यक्रम तृणमूल का पूर्व घोषित था. इसके लिए रेलवे से एक विशेष ट्रेन देने के लिए आवेदन किया गया था. बतौर एडवांस रुपये भी दिये गये थे. बावजूद इसके रेलवे ने ट्रेन देने से साफ मना कर दिया. यह एक साजिश है. असलियत यह है कि भाजपा अब तृणमूल कांग्रेस से डरने लगी है. गरीबों का बकाया वसूलने के लिए लोगों को दिल्ली ले जाने की योजना से भाजपा डरी हुई है. इसके अलावा तय कार्यक्रम के दिन अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजकर बुलाया जाता है. राज्य की जनता सब देख भी रही है और समझ भी रही है. भाजपा की सारी कोशिशें राज्य की जनता नाकाम कर देगी.

Also Read: ‘मनरेगा निधि ‘रोकने के विरोध में प्रदर्शन के लिए तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से एक बार फिर मांगी मंजूरी

गरीबों के हक का पैसा नहीं मिल रहा : काकोली घोष दस्तीदार

उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के गरीबों के हक का पैसा रोक रखी है, जबकि केंद्र सरकार, बंगाल से जीएसटी के सारे पैसा लेकर जा रही है. लेकिन बंगाल का हक उसे नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों को सौ दिन रोजगार के पैसे दिये जा रहे है. लेकिन बंगाल को उसके हक से वंचित रखा जा रहा है.

ट्रेन बुक करना तृणमूल का नाटक : शुभेंदु अधिकारी

कांथी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा बुक की गयी विशेष ट्रेन को रेलवे द्वारा रद्द किये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह सब तृणमूल का बस नाटक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कौन लोग जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली जाते हैं. तृणमूल के कार्यकर्ता भी अब इसी फ्लाइट से दिल्ली आना-जाना करेंगे, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के पास चोरी का बहुत रुपया है. डियर लॉटरी से 300 करोड़, शराब और कोयला से प्रति माह 50 से 60 करोड़ मिलते हैं. अब इन रुपयों को खर्च करने का समय आ गया है.

Exit mobile version