तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर और पंचायतीराज मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि विरोधी दल के लोग मुख्यमंत्री के लिए एक चेहरा की तलाश कर रहे हैं, जबकि हमारे पास आजमाया हुआ चेहरा है- ममता बनर्जी. इससे पहले तृणमूल का स्लोगन ‘बांग्लार गर्व ममता’ यानी बंगाल का गौरव हैं ममता बनर्जी.
‘दीदी के बोलो’ और ‘बांग्लार गर्व ममता’ के बाद अब नया स्लोगन आया है ‘बांग्ला निजेर मेये केई चाय’. शनिवार दोपहर को तृणमूल भवन में इस स्लोगन को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में लांच किया गया. बड़े से बैनर पर ममता बनर्जी की बड़ी-सी तस्वीर है और उस पर लिखा है- ‘बांग्ला निजेर मेये केई चाय’.
स्लोगन लांचिंग कार्यक्रम के लिए तृणमूल भवन को सजाया गया था. बंगाल के महापुरुषों की तस्वीरों से पटे इस भवन को करीने से सजाया गया था. दरअसल, किसी भी चुनाव में किसी भी पार्टी का सबसे बड़ा हथियार उसका स्लोगन ही होता है. इसके जरिये राजनीतिक दल वोटर के मन को पढ़ने की कोशिश करते हैं. बंगाल में भी स्लोगन युद्ध जारी है.
The message is loud & clear – from North to South, East to West – only one name echoes across Bengal: @MamataOfficial!
The one who fights tooth & nail for her people, uplifts all & stands up for the voiceless, the only one who will take Bengal forward… #BanglaNijerMeyekeiChay pic.twitter.com/JjdjZwRCCj
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) February 20, 2021
Posted By : Mithilesh Jha