त्रिपुरा में ममता बनर्जी के भतीजे की कार पर भाजपा का हमला, अभिषेक बनर्जी ने विप्लव देव पर कसा तंज

Abhishek Attacked in Tripura: अभिषेक बनर्जी ने वीडियो ट्वीट करके त्रिपुरा के CM विप्लव देव पर तंज कसा है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने लिखा- बीजेपी के शासन में ये है त्रिपुरा का लोकतंत्र.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 2:02 PM

कोलकाता: पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा (Tripura) में सोमवार (2 अगस्त) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की कार पर हमला हो गया. कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थकों ने लाठी-डंडों से डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Diamond Harbor TMC MP Abhishek Banerjee) की कार पर हमला किया.

अभिषेक बनर्जी ने खुद इसका वीडियो ट्वीट करके त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव (Tripura CM Biplab Deb) पर तंज कसा है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने ट्विटर पर लिखा है- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासन में ये है त्रिपुरा का लोकतंत्र. बहुत बढ़िया विप्लव देव. आप राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) ने भी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कार पर हुए हमले (TMC General Secretary Abhishek Banerjee Attacked in Tripura) की निंदा की है.

बताया गया है कि त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर (Tripureshwari Temple) के पास अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee TMC) की कार पर हमला हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के दोनों किनारे भारी संख्या में लोग खड़े हैं. उनके हाथों में बीजेपी का झंडा है. कुछ ही देर में एक के बाद एक कई डंडे से अभिषेक की कार के कांच पर वार किया गया. यहां अभिषेक को काले झंडे दिखाये गये. इसके बाद से त्रिपुरा की राजनीति गरम हो गयी है.

Also Read: अभिषेक की जगह सायोनी घोष तृणमूल यूथ विंग की अध्यक्ष बनी, ममता बनर्जी ने भतीजे को बनाया महासचिव

भाजपा समर्थकों ने अभिषेक बनर्जी गो बैक के स्लोगन भी लगाये. जवाब में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘खेला होबे’ के नारे लगाये. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को बाहरी करार दिया. यह भी बताया गया है कि तृणमूल कांग्रेस का झंडा लगाने के लिए अगरतला में पुलिस के साथ बार-बार बहस हुई. त्रिपुरा के तृणमूल नेता प्रीतम सील ने कहा है कि त्रिपुरा में कोई लोकतंत्र नहीं रह गया है. यहां लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है.


तृणमूल के पोस्टर फाड़े गये

इससे पहले, अगरतला में लगाये गये अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के झंडा, बैनर और अभिषेक बनर्जी के पोस्टर को फाड़ दिया गया. तृणमूल कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी है. पार्टी ने फाड़े गये पोस्टर-बैनर के फोटो और वीडियो भी शेयर किये हैं. व्हाट्सएप्प पर जारी इस संदेश में टीएमसी की ओर से कहा गया है कि जितने भी पोस्टर फाड़े गये हैं, वे सभी अगरतला में तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम से जुड़े थे.

Also Read: जासूसी प्रकरण : अभिषेक बनर्जी का अमित शाह पर निशाना, कहा- 2024 में बेहतर तैयारी के साथ आयें

टीएमसी ने यह भी कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का अगरतला में सोमवार को एक कार्यक्रम था. उसी से संबंधित पोस्टर और बैनर शहर में लगाये गये थे. कार्यक्रम से पहले उसे फाड़ दिया गया. तृणमूल कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है. भाजपा का यह कृत्य दिखाता है कि वह दूसरे दलों के प्रति उसके मन में कोई सम्मान नहीं है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version