Loading election data...

अभिषेक बनर्जी के क्षेत्र में TMC नेता की चाकू घोंपकर हत्या, एक हमलावर को लोगों ने मार डाला, राजनीति शुरू

West Bengal Crime News: बंगाल में व्यस्त बाजार में तृणमूल कांग्रेस नेता की चाकू घोंपकर हत्या. एक हमलावर को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. टीएमसी नेता की हत्या पर राजनीति शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 7:16 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के एक बाजार में बृहस्पतिवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हमलावरों को पकड़ लिया और उनमें से एक की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी.

सुबह-सुबह टीएमसी नेता की हुई हत्या

पुलिस ने बताया कि नूर सलाम बेग (45) की कोलकाता से 30 किलोमीटर दूर सरिशा हाट इलाके में तीन व्यक्तियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि वारदात सुबह आठ बजे की है और उस वक्त बेग अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे.

हमलावर में एक को लोगों ने मार डाला

पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद वहां मौजूद लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे को पुलिस ने बचा लिया. पुलिस ने बताया कि उसे डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जायेगी.

Also Read: West Bengal Crime News: हावड़ा में पिस्तौल दिखाकर लोहा व्यवसायी से एक करोड़ की लूट

टीएमसी का दावा- हत्या के पीछे भाजपा का हाथ

तृणमूल कांग्रेस के नेता नूर सलाम बेग बेग के परिवार ने आरोप लगाया कि भूमि विवाद के चलते उनकी हत्या की गयी है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने दावा किया कि हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है, क्योंकि वह एक प्रभावशाली नेता थे. सरिशा हाट तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में आता है.

भाजपा ने कहा- तृणमूल के अंदरूनी कलह का नतीजा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि हत्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अंदरूनी कलह का नतीजा है. उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा का उस क्षेत्र में कोई संगठन नहीं है. टीएमसी अपनी आंतरिक कलह के कारण एक दिन समाप्त हो जायेगी.’

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version