Loading election data...

Mukul Roy Missing: सोमवार शाम से लापता हैं टीएमसी नेता मुकुल रॉय, बेटे से हुई थी बहस!

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय लापता हैं. उनके बेटे का दावा है कि सोमवार शाम से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं जानकारी यह भी मिली है कि मुकुल रॉय की उनके बेटे से बहस भी हुई थी. जिसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है.

By Jaya Bharti | April 18, 2023 9:12 AM

TMC Leader Mukul Roy Missing: टीएमसी नेता मुकुल रॉय लापता हो गए हैं. पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय के बेटे सुभ्राग्शु का दावा है कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से ‘अता-पता नहीं’ है. परिवार ने बताया कि 17 अप्रैल की शाम से उनकी कोई जानकारी नहीं है.

सोमवार शाम दिल्ली के लिए हुए थे रवाना, तब से लापता

बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय इंडिगो की फ्लाइट (6E-898) से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इसके बाद से वे लापता हैं. रॉय के करीबी सहयोगियों ने बताया कि उन्हें रात करीब नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं है. परिवार वालों का दावा है कि एयरपोर्ट थाने में मुकुल रॉय की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस की मानें तो उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

बेटे से हुई थी कहासुनी

कहा यह भी जा रहा है कि टीएमसी नेता मुकुल रॉय की उनके बेटे से थोड़ी बहस हो गई थी, जिसके बाद से वह गायब हैं. जानकारी के मुताबिक, पत्नी की मौत के बाद मुकुल रॉय लंबे समय से बीमार भी चल रहे हैं. जुलाई 2021 में मुकुल रॉय की पत्नी चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थी. जहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

Also Read: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : CBI ने टीएमसी विधायक जीबन कृष्णा साहा को किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिले सबूत

बीजेपी में जीत के बाद टीएमसी में कर ली थी वापसी

बता दें कि मुकुल रॉय टीएमसी में दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं. साल 2017 में पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के कारण वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. मुकुल रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव भी जीता था, लेकिन नतीजों की घोषणा के बाद वे वापस टीएमसी में लौट आए थे.

Next Article

Exit mobile version