कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रहीं शताब्दी रॉय को आखिरकार अपना फैसला बदलना पड़ा. ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी से करीब दो घंटे की मुलाकात के बाद उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा.
तृणमूल सांसद और 80 एवं 90 के दशक में बांग्ला फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस रहीं शताब्दी रॉय ने शुक्रवार को कहा था कि वह शनिवार को दिल्ली जायेंगी. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार अमित शाह से मुलाकात से भी उन्होंने इनकार नहीं किया था. चर्चा यह भी थी कि वह भाजपा में शामिल होने वाली हैं. लेकिन, अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा.
शताब्दी ने अपनी दिल्ली यात्रा भी रद्द कर दी. देर शाम शताब्दी ने कहा कि वह दिल्ली नहीं जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने फैंस क्लब पेज पर फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘इस संसदीय क्षेत्र से मेरा निकट संबंध है. लेकिन हाल में कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि मैं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों से नदारद क्यों हूं.’
शताब्दी रॉय ने आगे लिखा, ‘मैं उनको बताना चाहती हूं कि मैं सभी कार्यक्रमों में शरीक होना चाहती हूं, लेकिन मुझे मेरे संसदीय क्षेत्र में आयोजित पार्टी कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जा रही, तो मैं कैसे शरीक हो सकती हूं. इसके चलते मुझे मानसिक पीड़ा पहुंची है.’
शताब्दी रॉय ने कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों के दौरान अपने परिवार से अधिक समय अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ बिताया है और इससे उनके शत्रु भी इनकार नहीं कर सकते.
Also Read: नुसरत जहां के बाद सुखेंदु शेखर बोले, भाजपा सत्ता में आयी, तो गंगा में डूब जायेगा पश्चिम बंगाल
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘इसलिए, मैं इस वर्ष कुछ निर्णय लेने का प्रयास कर रही हूं, ताकि मैं पूरा समय आपके साथ बिता सकूं. मैं आपके प्रति आभारी हूं. आप 2009 से मेरा समर्थन कर रहे हैं. उम्मीद है कि आप आने वाले दिनों में भी मेरा समर्थन करेंगे.’
इस पोस्ट के 11 घंटे बाद ही शताब्दी ने यू-टर्न ले लिया. उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस में ही हैं. कहीं नहीं जा रहीं. तृणमूल के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने शताब्दी से मुलाकात के बाद कहा, ‘शताब्दी रॉय एक पुरानी मित्र हैं. मैं अपनी मित्र से मिलने आया था.’
श्री घोष ने कहा, ‘मुझे यह भी पता चला है कि भाजपा नेता मुकुल रॉय ने उनसे संर्क किया था और उनसे कहा कि वह दिल्ली के अपने दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करें.’ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं दमदम से सांसद सौगत रॉय ने कहा कि पार्टी उनकी शिकायतों को दूर करने का प्रयास करेगी और मुद्दों का समाधान करेगी.
Posted By : Mithilesh Jha