पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में कई सभी को मकान, सभी के लिए न्यूनतम आय समेत कई प्रकार का लाभ आम जनता को देने के वायदे किये गये हैं. किसानों को लेकर भी ममता बनर्जी ने अपने घोषणा पत्र में बड़ा एलान किया है.
ममता बनर्जी ने घोषणा पत्र में कहा कि राज्य में कृषि उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि किसान समृद्ध हो सकें. इसके लिए सरकार कृषक बंधु योजना के माध्यम से राज्य के सभी छोटे और बड़े किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल के 68 लाख किसानों को मिलेगा.
कृषक बंधु योजना के तहत बंगाल के छोटे और सीमांत किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये सालाना का आर्थिक लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा राज्य में सिंचाई की सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा ताकि कृषि उत्पादन के मामले में राज्य देश में पहले स्थान पर आये.
Also Read: TMC के घोषणा पत्र से ममता बनर्जी ने कैसे लुभाया वोट बैंक को, पढ़ें Manifesto की बड़ी बातें
इसके लिए कुल सिंचित क्षेत्र को बढ़ाया जायेगा. सिंचाई व्यवस्था को बढ़ाकर किसानों को लाभ दिया जायेगा. कृषि के लिए तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाई जाएगी, इससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा. इसके साथ ही 4.5 लाख हेक्टेयर जमीन में साल भर में दो फसल ऊपाजाएं जाएंगे, ताकि कृषि उत्पादन के मामले में राज्य शीर्ष स्थान पर आ सकें.
इसके साथ ही टीएमसी के घोषणापत्र में कहा गया है कि खाद्यान्न के अलावा चार नकदी फसल, चाय, जूट, आलू और तंबाकू के उत्पादन को बढ़ाना देने का प्रयास किया जाएगा. ताकि इनके उत्पादन में बंगाल देश के पांच शीर्ष राज्यों में शुमार हो सकें.
बता दे कि राज्य में ममता बनर्जी की सरकार पर लगातार यह आरोप लगते रहे हैं कि ममता बनर्जी राज्य के किसानों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ लेने से वंचित कर रही है. इसके कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लने से यहां के किसान वंचित रह रहे हैं.
Posted By: Pawan Singh