TMC Manifesto: ‘घायल बाघिन’ ममता बनर्जी का एलान- चुनाव की शुरुआत हमले से हुई पर समापन ‘स्माइली’ से तय…

West Bengal Election TMC Party Supremo Mamata Banerjee Said This Is Not Critical Election, This Is Smiley Election : घोषणा पत्र जारी करने के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यह खेल 27 मार्च को जंगल महल के चुनाव से शुरू होगा. ममता बनर्जी ने इस बार की परिस्थिति को देखते हुए कहा कि इस चुनाव को 'क्रिटिकल' चुनाव ना समझें. यह एक 'स्माइली' चुनाव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 8:31 PM

TMC Manifesto: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने जिक्र किया कि बंगाल में बीजेपी डर्टी गेम्स में बिजी है. टीएमसी बीजेपी को फेयर गेम से जवाब देगी. वहीं, ममता ने यह भी कहा कि बंगाल चुनाव में पहले चरण 27 मार्च से ‘असली खेला’ शुरू हो जाएगा. इसकी शुरुआत जंगल महल से होगी.

Also Read: ‍TMC Manifesto: ममता की नजर में BJP ‘हाई लोडेड वायरस पार्टी’, कहा- खेला जा रहा ‘डर्टी गेम्स, EC से होगी शिकायत

दरअसल, घोषणा पत्र जारी करने के दौरान ममता से पूछा गया कि इस बार उनकी पार्टी का स्लोगन क्या है? 10 साल पहले बंगाल में जीत दर्ज करने उतरी टीएमसी का चुनावी नारा ‘बदला नोय, बदल चाई ‘ (बदला नहीं चाहिए, परिवर्तन चाहिए) था. इस बार पार्टी सुप्रीमो ने कहा है कि इस बार टीएमसी ‘खेला होबे’ (खेल शुरू होगा) के नारे के साथ चुनाव में उतरी है. यह स्लोगन बीजेपी के खिलाफ अचूक हथियार है.

Also Read: TMC Manifesto 2021: घोषणा पत्र जारी करने के दौरान बोलीं ममता, दिल्ली में LG की शक्तियां बढ़ाने का मोदी सरकार का फैसला निंदनीय

ममता बनर्जी के स्लोगन पर बीजेपी ने पहले ही टीएमसी पर हमला बोला था कि राजनीति कोई खेल नहीं है. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यह खेल 27 मार्च को जंगल महल के चुनाव से शुरू होगा. ममता बनर्जी ने इस बार की परिस्थिति को देखते हुए कहा कि इस चुनाव को ‘क्रिटिकल’ चुनाव ना समझें. यह एक ‘स्माइली’ चुनाव है. चुनाव प्रचार की शुरुआत में ही उन पर हमला किया गया है. चुनाव जीतकर वो इस चुनाव का अंत स्माइली से करना चाहती हैं.

मालूम हो कि इस बार का चुनाव ममता बनर्जी के आन, बान और शान से जुड़ गया है. ममता बनर्जी बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु को टक्कर देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट को छोड़ दी है और नंदीग्राम विधानसभा सीट से मैदान में हैं. अब देखना है कि इस सीट से ममता बनर्जी को जीत मिलती है या उनका सेनापति बाजी मारता है. इतना ही नहीं बंगाल पर किसका परचम लहराएगा, इसका पता 2 मई को ही चलेगा.

Also Read: TMC के घोषणा पत्र से ममता बनर्जी ने कैसे लुभाया वोट बैंक को, पढ़ें Manifesto की बड़ी बातें

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version