13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में जल्द से जल्द उपचुनाव कराने की मांग, तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला

West Bengal News|TMC|Chief Election Officer|नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से पराजित होने वाली तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं.

कोलकाता: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) ने बंगाल में जल्द से जल्द उपचुनाव (West Bengal ByePoll) कराने की मांग की है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Election Officer) आरिज आफताब से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव और उपचुनाव कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया.

टीएमसी के महासचिव और बंगाल (West Bengal) के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने मीडिया को यह जानकारी दी. टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना (Covid-19) की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सीईओ से जल्द से जल्द लंबित चुनावों की तारीख का एलान करने का आग्रह किया. पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘हमने सीईओ से विधानसभा की दो सीटों पर मतदान की तारीख घोषित करने और पांच निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव कराने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया.’

टीएमसी (Trinamool Congress) नेता ने कहा कि सीईओ ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. ममता बनर्जी की कैबिनेट के सीनियर मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘विधानसभा चुनाव (Bengal Vidhan Sabha Chunav) को संपन्न हुए करीब तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है. हमने सीईओ से मुलाकात कर यह जानने की कोशिश की दो सीटों पर चुनाव और पांच सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं.’

Also Read: बंगाल में जल्द होंगे विधानसभा उपचुनाव! सीईओ ने 5 जिलों के डीएम को ईवीएम, वीवीपैट की जांच करने को कहा

तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल में मंत्री सुब्रत मुखर्जी, चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पंजा भी शामिल थे. गौरतलब है कि नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी से पराजित होने वाली मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं.

खड़दह से उपचुनाव लड़ेंगे शोभन चट्टोपाध्याय

भवानीपुर विधानसभा सीट पर बंगाल चुनाव 2021 में टीएमसी के उम्मीदवार शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, कुछ ही दिनों बाद उन्होंने यह कहते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था कि उन्होंने सुना है कि ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ना चाहत हैं. शोभनदेव चट्टोपाध्याय अब उत्तर 24 परगना जिला की खड़दह सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ेंगे.

Also Read: ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, भवानीपुर समेत बंगाल की 7 विधानसभा और दो राज्यसभा सीट पर उपचुनाव पर फैसला जल्द

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव में वित्त मंत्री अमित मित्रा का टिकट काटकर यहां से काजल सिन्हा को चुनाव लड़ाया था. चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले ही काजल सिन्हा की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी. हालांकि, उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की थी. अब शोभनदेव चट्टोपाध्याय यहां से चुनाव लड़ेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें