तृणमूल सांसद महुआ बोलीं- राज्यपाल साहिब हम पर एक एहसान करें, राज्य में वापस न आयें
अंकलजी (धनखड़) 15 जून को दिल्ली जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल साहिब हम पर एक एहसान करें, राज्य में वापस न आयें.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दिल्ली दौरे पर गये राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर बुधवार को संवैधानिक मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया. साथ ही उनसे राज्य में वापस नहीं आने को कहा है. दूसरी ओर, भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल संविधान का सम्मान नहीं करती है और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी से संवैधानिक पदों का सम्मान करने को कहा.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के राज्य सरकार के साथ तनावपूर्ण रिश्ते हैं. वह मंगलवार की रात चार दिन की यात्रा पर दिल्ली गये. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा का कोई विशेष कारण नहीं बताया है. बहरहाल, बुधवार को राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों प्रह्लाद जोशी और प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात की.
उन्होंने ट्वीट किया, भारत के कोयला, खनन एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई. ट्विटर पर किये गये एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि केंद्रीय सांस्कृतिक, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ विक्टोरिया मेमोरियल, भारतीय संग्राहलय समेत अन्य मुद्दों पर सार्थक चर्चा की, जिसका मकसद इन निकायों के प्रभाव को बढ़ाना है.
तृणमूल के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता सौगत रॉय ने राज्यपाल श्री धनखड़ पर कथित तौर पर संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने और हाल के दिनों में विभिन्न फैसलों और बयानों को लेकर राज्य सरकार को विश्वास में नहीं लेने के लिए आड़े हाथों लिया. श्री रॉय ने कहा, हमने ऐसा राज्यपाल कभी नहीं देखा, जो संविधान और उसके मानदंडों का सम्मान नहीं करता है. वह हर संवैधानिक मानदंड का उल्लंघन करते रहे हैं.
Uncleji going to Delhi on June 15th he says…
Do us a favour WB Governor Sahib – don’t come back.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 15, 2021
सौगत रॉय ने कहा, हमारे संविधान के अनुसार, राज्यपाल को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्री परिषद के निर्देशों के अनुसार कार्य करना चाहिए. लेकिन, वह इस तरह के किसी भी मानदंड का पालन नहीं करते हैं और अपनी मर्जी और कल्पना के मुताबिक काम करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि राज्यपाल दिल्ली क्यों गये हैं और वहां केंद्रीय मंत्रियों से मिल रहे हैं.
Also Read: ममता बनर्जी के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल को कहा ‘कसाई’, जगदीप धनखड़ ने दी ये प्रतिक्रिया
महुआ मोइत्रा का ट्वीट
तृणमूल की एक अन्य नेता एवं सांसद महुआ मोइत्रा ने जगदीप धनखड़ से राज्य वापस नहीं आने को कहा. उन्होंने ट्वीट में कहा, अंकलजी (धनखड़) 15 जून को दिल्ली जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल साहिब हम पर एक एहसान करें, राज्य में वापस न आयें.
राज्यपाल को भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में कानून-व्यवस्था की कथित स्थिति खराब होने को लेकर एक ज्ञापन दिया था, जिसके एक दिन बाद वह दिल्ली गये हैं. राष्ट्रीय राजधानी जाने से कुछ घंटे पहले, जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर चुप रहने और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया था.
तृणमूल को पद का सम्मान करना सीखना चाहिए- भाजपा
पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने जगदीप धनखड़ का समर्थन किया और तृणमूल पर संवैधानिक पद का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया. सायंतन बसु ने कहा, राज्यपाल ने कुछ भी असंवैधानिक नहीं किया है. वह नियमों के मुताबिक ही काम कर रहे हैं. तृणमूल और राज्य सरकार हर तरह की असंवैधानिक चीजें कर रही है. मानदंडों के बारे में बात करने से पहले, तृणमूल को पद का सम्मान करना सीखना चाहिए.
Also Read: बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लायेगी तृणमूल कांग्रेस
Posted By: Mithilesh Jha