17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया को ‘दो कौड़ी’ का बताने के मामले में चौतरफा घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, टीएमसी ने भी झाड़ा पल्ला, बताया निजी बयान

कोलकाता : बंगाली न्यूज चैनलों का बहिष्कार करते हुए उन्हें तथाकथित दो कौड़ी का बताने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की काफी आलोचना हो रही है. पश्चिम बंगाल के मीडिया वर्ग ने भी इसकी निंदी की है. आपको बता दें कि रविवार को नादिया जिले के गयेशपुर में तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक थी. इसी दौरान टीएमसी सांसद ने स्थानीय पत्रकारों पर टिप्पणी की थी. इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.

कोलकाता : बंगाली न्यूज चैनलों का बहिष्कार करते हुए उन्हें तथाकथित दो कौड़ी का बताने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की काफी आलोचना हो रही है. पश्चिम बंगाल के मीडिया वर्ग ने भी इसकी निंदी की है. आपको बता दें कि रविवार को नादिया जिले के गयेशपुर में तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक थी. इसी दौरान टीएमसी सांसद ने स्थानीय पत्रकारों पर टिप्पणी की थी. इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के गयेशपुर में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक थी. इस दौरान समाचार कवरेज के लिए स्थानीय पत्रकार पहुंचे. इन्हें देखते ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भड़क गयीं और तल्ख टिप्पणी कीं. वायरल वीडियो में तथाकथित रुप से ये कह रही हैं कि दो कौड़ी के मीडिया को यहां किसने बुलाया. इन्हें कार्यक्रम स्थल से हटाएं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लोग अपना चेहरा चमकाने के लिए इन्हें आमंत्रित करते हैं. ये ठीक नहीं है.

Also Read: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिनों के बंगाल दौरे पर, सीएम ममता बनर्जी के गढ़ में कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

कोलकाता प्रेस क्लब ने इसकी कड़ी निंदा की है और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है. पश्चिम बंगाल के पत्रकारों ने भी इसका विरोध किया और सोशल मीडिया पर दो पैसे के सिक्के की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल में लगाकर विरोध दर्ज कराया. सोशल मीडिया पर कई पत्रकारों में तीखी प्रतिक्रिया भी दी है. क्लब ने कहा कि किसी को भी मीडियाकर्मी का अपमान करने का अधिकार नहीं है. ऐसी टिप्पणी की निंदा करते हैं और आशा व्यक्त करते हैं कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने बयान वापस लेंगी और इसके लिए माफी मांगेंगी.

Also Read: Cyber Crime : बीसीसीएल से सेवानिवृत दादा के खाते से पोती ने की 11 लाख से अधिक की निकासी, साइबर पुलिस ने दोस्त के साथ पोती को किया गिरफ्तार

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मामले में ट्विटर पर एक तरफा माफी मांगी है. उन्होंने दो पैसे की तस्वीर वाला एक मीम ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने जो चुभने वाली बातें कही हैं, उसके लिए वे माफी मांगती हैं. इधर, राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने टीएमसी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये बयान पार्टी का नहीं है. सांसद महुआ मोइत्रा का ये निजी बयान है. उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी मीडिया पर विश्वास करती हैं और प्रेस के साथ जानकारी साझा करती हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें