टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीटर पर लिखा- मोदी व अडानी डरे हुए हैं इसलिए एथिक्स कमेटी की बैठक की गई स्थगित

बीजेपी सहयोगी दलों को बुला रही है, ताकि वे मौजूद रहें और बहुमत के साथ मसौदा स्वीकार कर लिया जाए. बैठक यह जानते हुए स्थगित कर दी गई कि वह (आचार समिति पैनल में शामिल कांग्रेस सांसद) उपस्थित नहीं हो सकेंगे.

By Shinki Singh | November 7, 2023 4:26 PM

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी के आरोपों पर मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे स्वीकार करने के लिए लोकसभा की आचार समिति की बैठक 7 नवंबर से 9 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना के जरिए यह जानकारी दी. जिसके बाद तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बैठक स्थगित करने के लिए एथिक्स कमेटी की एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आलोचना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा मोदी और अडानी बहुत डरे हुए हैं ! भाजपा सांसदों के साथ बहुमत वाली आचार समिति का 15 सदस्यीय पैनल गुरुवार, 9 नवंबर को बैठक करेगा.

नीति के अनुरूप कोई ड्राफ्ट जमा नहीं किया गया

इस बारे में महुआ ने लिखा, ”नीति के अनुरूप कोई ड्राफ्ट जमा नहीं किया गया है. लेकिन 9 नवंबर की बैठक में इसे ‘स्वीकार’ कर लिया जाएगा. वह दिन कांग्रेस सांसदों के नामांकन का दिन है. बैठक यह जानते हुए स्थगित कर दी गई कि वह (आचार समिति पैनल में शामिल कांग्रेस सांसद) उपस्थित नहीं हो सकेंगे. दूसरी ओर बीजेपी सहयोगी दलों को बुला रही है, ताकि वे मौजूद रहें और बहुमत के साथ मसौदा स्वीकार कर लिया जाए. बैठक यह जानते हुए स्थगित कर दी गई कि वह (आचार समिति पैनल में शामिल कांग्रेस सांसद) उपस्थित नहीं हो सकेंगे. दूसरी ओर, बीजेपी सहयोगी दलों को बुला रही है, ताकि वे मौजूद रहें और बहुमत के साथ मसौदा स्वीकार कर लिया जाए.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : मोदी और अडानी डरे हुए हैं, एथिक्स कमेटी की बैठक की गई स्थगित : महुआ मोइत्रा भाजपा सांसद विष्णुदत्त शर्मा पर महुआ का कटाक्ष

आचार समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर हैं. समिति में भाजपा सांसद विष्णुदत्त शर्मा शामिल हैं जो मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. महुआ ने उनकी ओर इशारा किया है. पिछले गुरुवार 2 नवंबर को बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने महुआ का भाषण सुना था. हालांकि महुआ सहित विपक्षी सांसद उस सुनवाई से बाहर चले गए. 15 सदस्यीय पैनल में विपक्षी सांसद शामिल थे. तृणमूल सांसद ने कहा कि उनसे ‘व्यक्तिगत और अनैतिक’ सवाल पूछे गए.

Also Read: ममता बनर्जी के विजया सम्मेलन में सुकांत मजूमदार व दिलीप घोष आमंत्रित, सूची में शुभेंदु अधिकारी का नाम नहीं महुआ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र

महुआ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र भी लिखा जिसमें आरोप लगाया गया कि सवालों के माध्यम से उन्हें मौखिक रूप से ‘नंगा’ किया गया है. हालांकि बीजेपी ने इस आरोप से इनकार किया है. सोनकर ने आरोप लगाया कि महुआ जांच में ‘असहयोग’ कर रही हैं. बीजेपी सांसद अपराजिता शारंगी ने कहा कि महुआ ने शिष्टाचार के सभी मानकों को पार कर लिया है.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए सभी को शुक्रिया अदा किया

Next Article

Exit mobile version