बंगाल चुनाव करीब आते ही तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने खेला मुस्लिम कार्ड, बोली, भाजपा सत्ता में आयी, तो खतरे में…

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) की सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता नुसरत जहां रूही (Nusrat Jahan Ruhi) ने मुस्लिम कार्ड (Muslim Card) खेल दिया है. टिकटॉक स्टार नुसरत जहां ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंगाल में सत्ता में आ गयी, तो मुसलमानों की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. इस मुद्दे पर भाजपा ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को घेरना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 8:58 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता नुसरत जहां रूही ने मुस्लिम कार्ड खेल दिया है. टिकटॉक स्टार नुसरत जहां ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बंगाल में सत्ता में आ गयी, तो मुसलमानों की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. इस मुद्दे पर भाजपा ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को घेरना शुरू कर दिया है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भाजपा बंगाल का तख्त हासिल करना चाहती है, तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने में जुटी हुई है. यही वजह है कि सभी दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस भाजपा पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाती रही है. तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां रूही ने मुस्लिम कार्ड खेलने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

चुनावों से पहले अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां ने बसीरहाट में कहा कि भाजपा सिर्फ दंगे करवाती है. वह हिंदू को मुसलमानों से लड़ाती है. नुसरत ने कहा कि यदि यह पार्टी सत्ता में आ गयी, तो मुस्लिमों की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. यानी उनका बंगाल में रहना मुश्किल हो जायेगा. नुसरत ने भाजपा को कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक वायरस करार दिया.

Also Read: ममता बनर्जी की सरकार को समर्थन दे रहे 41 विधायक भाजपा में शामिल होंगे! कैलाश ने कही ये बात

राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिला के अपने संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्र देगंगा में प्रचार अभियान के लिए गयीं नुसरत ने लोगों से कहा कि वे आंख खोलकर रखें. भाजपा जैसा खतरनाक वायरस घूम रहा है. यह पार्टी धर्म के आधार पर भेदभाव करती है और इनसान को इनसान से लड़ाती है. इसे सत्ता में आने से रोकना होगा.

भाजपा ने पूछा : ममता बनर्जी चुप क्यों हैं?

तृणमूल सांसद नुसरत जहां के बयान पर भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार किया. मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी की और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बंगाल में कोरोना वैक्सीन पर सबसे खराब राजनीति हो रही है.

Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव पर दिल्ली में भाजपा की बैठक, ममता को झटका देकर ‍BJP में शामिल हो सकती हैं TMC सांसद शताब्दी रॉय

अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, ‘बंगाल में वैक्सीन पर सबसे खराब राजनीति हो रही है. पहले ममता बनर्जी की कैबिनेट के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कोरोना वैक्सीन ले जा रहे ट्रक को रुकवा दिया. अब एक तृणमूल सांसद मुस्लिम बहुल इलाके देगंगा में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा की तुलना कोरोना से कर रही है. लेकिन पिशी (ममता बनर्जी) चुप हैं. क्यों? तुष्टिकरण?’

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version