चुनावी हिंसा को देखना राज्यपाल का काम नहीं, बंगाल के भांगड़-कैनिन में महामहिम के दौरे से नाराज दिखे सौगत रॉय

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. लगातार हो रही हिंसा को रोकने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं, इस पर चर्चा के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक्शन लिया है. महामहिम के एक्शन पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय का बयान सामने आया है.

By Jaya Bharti | June 18, 2023 11:23 AM

West Bengal Panchayat Chunav: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. लगातार हो रही हिंसा को रोकने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं, इस पर चर्चा के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक्शन लिया है. महामहिम के एक्शन पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के 3 लोग मारे गए हैं. कानून और व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन हैं, यह राज्यपाल का काम नहीं है. चुनावी हिंसा को देखना राज्य चुनाव आयुक्त का काम है. चुनावों की घोषणा के बाद राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं होती है.

महामहिम ने लिया एक्शन

दरअसल, बंगाल पंचायत चुनाव से पहले लगातार हो रही हिंसा के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना के हिंसा प्रभावित इलाके भांगड़ और कैनिन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक हिंसा पर चिंता जताई और कहा कि कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत मतों की गिनती पर आधारित होनी चाहिए, न कि शवों की संख्या पर. लगातार हो रही हिंसा को रोकने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं, इस पर चर्चा के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य निर्वाचन आयोग राजीव सिन्हा को तलब किया.

टीएमसी का दावा

इधर, टीएमसी सांसद सौगत रॉय का दावा है कि इस हिंसा में टीएमसी के लोग ही मारे गए हैं. टीएमसी के अनुसार भांगड़ और कैनिन दौरा के दौरान राज्यपाल बीजेपी ऑफिस में बैठे थे. टीएमसी ने भांगड़ और कैनिन में राज्यपाल के सभी गतिविधियों पर नाराजगी जताई है. मालूम हो कि बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही हिंसा देखने को मिल रही है. भांगड़ में राजनीतिक हिंसा में इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) एवं तृणमूल कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से ज्यादा घायल हुए.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : वोटिंग से पहले हिंसा से चिंतित राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयोग को किया तलब

Next Article

Exit mobile version