अभिषेक बनर्जी पहुंचे कोलकाता सीबीआई कार्यालय, कुंतल घोष पत्र मामले में होगी पूछताछ

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कुंतल घोष पत्र मामले में कोलकाता सीबीआई कार्यालय पहुंचे. सीबीआई ने उन्हें शनिवार सुबह 11 बजे का समय दिया था, लेकिन वे समय से पहले ही सीबीआई ऑफिस पहुंच गए. नोटिस के बाद अभिषेक बनर्जी बांकुड़ा में एक कार्यक्रम स्थगित कर शुक्रवार रात ही से कोलकाता लौटे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 12:42 PM

कोलकाता, मुकेश तिवारी. कुंतल घोष पत्र मामले में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता सीबीआई कार्यालय पहुंचे. सीबीआई ने उन्हें शनिवार सुबह 11 बजे का समय दिया था. तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी नियत समय से ठीक दो मिनट पहले यानी सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर निजाम पैलेस पहुंच गए.

सांसद के हाथ में फोन तक नहीं देखा गया

इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने ब्लैक फुल स्लीव शर्ट, डेनिम ब्लू जींस पहन रखी थी. अभिषेक को लगभग हर समय चश्मा पहने देखा जा सकता है. उन्हें आंखों की समस्या भी है, लेकिन आज उन्हें चश्मा में नहीं देखा गया. डायमंड हार्बर के सांसद के हाथ में फोन तक नहीं देखा गया.

कड़ी सुरक्षा घेरे में निजाम पैलेस

मालूम हो कि अभिषेक ने सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया है. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई सोमवार, 22 मई को होनी है. अभिषेक के निजाम पैलेस पहुंचने के बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपने सुप्रीम कोर्ट में केस किया है? वह बिना कोई जवाब दिए निजाम पैलेस के अंदर चले गए. आज सुबह से ही निजाम पैलेस को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है. केंद्रीय बल के जवान, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, यहां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि डीसी साउथ के नेतृत्व में कोलकाता पुलिस की एक टीम ने शनिवार सुबह निजाम पैलेस की सुरक्षा का जायजा लिया.

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, भर्ती मामले में फंसे कुंतल घोष ने दावा किया है कि सीबीआई-ईडी उन पर अभिषेक बनर्जी का नाम लेने का दबाव बना रही है. कुंतल घोष ने पत्र के जरिए कोर्ट में शिकायत भी की थी. न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि उस मामले में अभिषेक बनर्जी से केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर सकती है. उसी के मद्देनजर अभिषेक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शीर्ष अदालत के आदेश पर मामला जस्टिस गंगोपाध्याय की जगह जस्टिस अमृता सिन्हा की बेंच में गया, लेकिन इससे भी फैसला नहीं बदला.

नोटिस के बाद शुक्रवार रात कोलकाता लौटे अभिषेक

अभिषेक ने पलटा डिवीजन बेंच का दरवाजा खटखटाया. उस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि तत्काल सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है और हाई कोर्ट के आदेश के चंद घंटे बाद ही सीबीआई का नोटिस अभिषेक बनर्जी के पास पहुंच गया. उन्हें शनिवार सुबह 11 बजे निजाम पैलेस में पूछताछ के लिए बुलाया गया. जिसके अनुसार, बांकुड़ा में ‘तृणमूल नव ज्वार कार्यक्रम’ को स्थगित करने के बाद अभिषेक शुक्रवार रात कोलकाता लौट आये.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला: कुंतल घोष ने बनायी थी एसएससी व मध्य शिक्षा पर्षद की फर्जी वेबसाइट

Next Article

Exit mobile version