22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मनरेगा कार्डधारकों को लेकर रवाना हुईं 50 बसें

तृणमूल कांग्रेस के पार्षद, ब्लॉक व जिला स्तर के नेता ट्रेनों के जरिये नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. पार्टी नेता शनिवार को हावड़ा व सियालदह स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए . वहीं, राज्य के मंत्री, विधायक व सांसद विमान से दिल्ली पहुंचे हैं.

केंद्र सरकार की ओर से कथित तौर पर मनरेगा की धनराशि रोके जाने के विरोध में अगले सप्ताह दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर शनिवार को पार्टी ने मनरेगा कार्डधारकों को दिल्ली ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की. पार्टी के कार्यक्रम को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दल के पार्षदों, ब्लॉक स्तर के नेताओं, राज्य के मंत्रियों व सांसदों को दिल्ली चलने का आह्वान किया है. बताया गया है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगभग 50 बसों की व्यवस्था की गयी है. इन बसों को शनिवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम से रवाना किया गया. ये बसें 1600 किलोमीटर की यात्रा तय कर दिल्ली पहुंचेंगी. यात्रा में 35 से 40 घंटे का समय लग सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रति बस 2.25 लाख रुपये का किराया लगेगा. वापसी छह अक्टूबर को होगी. बसों की रवानगी के मौके पर पार्टी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन सहित अन्य नेता मौजूद रहे. प्रत्येक बस में मनरेगा कार्डधारकों की देखभाल के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी हैं. आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. बस में एक मेडिकल किट का भी इंतजाम किया गया है. कार्यकर्ताओं के नयी दिल्ली में ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है.

कद के अनुसार बस, ट्रेन और हवाई जहाज की व्यवस्था

बताया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के पार्षद, ब्लॉक व जिला स्तर के नेता ट्रेनों के जरिये नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. पार्टी नेता शनिवार को हावड़ा व सियालदह स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुए . वहीं, राज्य के मंत्री, विधायक व सांसद विमान से दिल्ली पहुंचे हैं. शनिवार को सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, मंत्री स्वपन देवनाथ, डॉ शशि पांजा सहित अन्य दमदम एयरपोर्ट से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. गौरतलब है कि 30 सितंबर को लगभग 5,000 लोगों को लेकर एक विशेष ट्रेन को दिल्ली रवाना होना था. पार्टी ने इसे बुक किया था.

क्या हैं कार्यक्रम

  • दो अक्टूबर को तृणमूल सांसद व विधायक राजघाट पर शांतिपूर्ण तरीके से रैली करेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.

  • तीन अक्टूबर को केंद्र की ओर से बंगाल की कथित उपेक्षा के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन होगा.

  • पश्चिम बंगाल में पंचायत प्रधान व अंचल अध्यक्षों की ओर से गांधी ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा.

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्र पर लगाए आरोप

शुक्रवार को तृणमूल की ओर से कहा गया था कि रेलवे ने ट्रेन बुकिंग के उनके आवेदन को खारिज कर दिया है. सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी तीन अक्तूबर के निर्धारित विरोध प्रदर्शन के लिए अपने समर्थकों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगी. उन्होंने भाजपा पर विशेष ट्रेन के अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया.

Also Read: ‘मनरेगा निधि ‘रोकने के विरोध में प्रदर्शन के लिए तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से एक बार फिर मांगी मंजूरी

विशेष ट्रेन नहीं मिली, इसलिए बसों की व्यवस्था की : टीएमसी

इस संबंध में शनिवार को तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चूंकि हमें एक विशेष ट्रेन से वंचित कर दिया गया था, इसलिए हमने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) श्रमिकों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष बसों की वैकल्पिक व्यवस्था की है. चूंकि, बसें भाजपा शासित राज्यों से होकर गुजरेंगी, इसलिए हम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मनरेगा कार्डधारकों के लिए पायलट कारों की भी व्यवस्था कर रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि हाल ही में दो देशों की यात्रा के दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लगने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें दस दिनों के आराम की सलाह दी है.

हिम्मत है, तो केंद्र नयी दिल्ली में हमारा आंदोलन रोक कर दिखाए

अगले सप्ताह नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पार्टी के आंदोलन से पहले शनिवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार के पास हमें रोकने की हिम्मत है तो वह नयी दिल्ली में हमारा आंदोलन रोक कर दिखाये. बनर्जी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत धन जारी नहीं करने के फैसले से पश्चिम बंगाल के आम और गरीब लोग पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए हम दो और तीन अक्तूबर को नयी दिल्ली में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध-प्रदर्शन आयोजित करेंगे.

Also Read: मां तारा की शरण में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, अमित शाह के बेटे जय शाह के बारे में कही ये बात

तृणमूल कांग्रेस नेताओं की फ्लाइट रद्द, पार्टी ने भाजपा पर बोला हमला

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को कहा कि विशेष ट्रेन के बाद अब पार्टी नेताओं की फ्लाइट भी रहस्यमय तरीके से रद्द कर दी गयी. इस विमान में पार्टी के 100 से ज्यादा नेताओं के टिकट थे. तृणमूल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कहा कि भाजपा के बंगाल विरोधी प्रतिशोध की कोई सीमा नहीं है. जिस फ्लाइट में 100 से अधिक तृणमूल नेता बंगाल से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले थे, उसे यात्रा शुरू होने से कुछ घंटे पहले रहस्यमय तरीके से रद्द कर दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को बंगाल से दिल्ली जाने वाली एक विशेष ट्रेन को भाजपा के आदेश पर रेलवे अधिकारियों ने रद्द कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें