पश्चिम बंगाल : कमरहट्टी में फिर शूटआउट, तृणमूल कर्मी को दिन दहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर
कल्लू इलाके में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. कल्लू को राजनीतिक कारणों से गोली मारी गयी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. फायरिंग की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी में दिन दहाड़े तृणमूल कर्मी (TMC Workers) को गोली मारने की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार अचानक कुछ लोगों ने आकर तृणमूल कर्मी पर गोलियां बरसानी शुरु कर दी. तृणमूल कर्मी के हाथ में गोली लगी है. कल्लू को गंभीर हालत में सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद उन्हें कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया . घटना की खबर मिलते ही विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन मित्रा भी मौके पर पहुंचे है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना किस वजह से घटी है. कल्लू इलाके में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. कल्लू को राजनीतिक कारणों से गोली मारी गयी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. फायरिंग की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है.
इलाके पर कब्जा करने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल्लू इलाके का एक प्रभावशाली जमीनी स्तर का कार्यकर्ता है. उसका इलाके के गुड़िया, रिंकु के दूसरे गुट से विवाद हो गया था. इलाके पर कब्जा करने के लिए उनके बीच झगड़ा हुआ. ऐसा कल्लू ने खुद कहा था. गुरुवार सुबह कल्लू छठी मंजिल से टहल रहा था. कथित तौर पर उसी वक्त 6 से 7 लोगों ने उन्हें घेर लिया. उन पर तीन राउंड फायरिंग की गई. एक गोली हाथ में, एक पैर में लगी. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.कल्लू को बचा लिया गया और लहूलुहान हालत में सागरदत्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था. इलाके की पार्षद अफसाना खातून ने कहा, ”गुड्डू का दोस्त कल्लू है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तृणमूल कार्यकर्ता कल्लू की स्थिति गंभीर बनी हुई है.