13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में दबदबा बनाने के लिए दोस्त की हत्याकर शव कूड़े के ढेर में फेंका, हत्यारोपी 3 दोस्त गिरफ्तार

आगरा में एक युवक की हत्या तीन दोस्तों ने सिर्फ इसलिए कर दी वजह से उनका दबदबा कम हो रहा था. पुलिस ने आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना का खुलासा कर दिया. करीब 10 दिन पहले युवक का शव कूड़े के देर में मिला था.

आगरा. आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में करीब 10 दिन पहले एक युवक का शव शाहदरा क्षेत्र में कूड़े के ढेर में बरामद हुआ था. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि युवक की हत्या कर शक फेंका गया है. इसके बाद पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त करना शुरू कर दिया. और हत्या के एंगल से पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तीनों हत्यारोपियों की लखन से दोस्ती थी. दोस्त होने के बाद भी उसकी हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसकी वजह से क्षेत्र में उसका दबदबा कम हो रहा था. थाना ट्रांस यमुना के शाहदरा क्षेत्र में कूड़े की ढेर में मिले युवक की शिनाख्त करने पर पुलिस को पता चला कि उसका नाम लखन जाटव है. और वह नगला किशनलाल का रहने वाला है. शव मिलने के बाद पुलिस ने शाहदरा क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी और करीब 25 सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद पुलिस को कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए. लखन 7 अक्टूबर की शाम से घर से लापता था. आखरी बार लखन को गुड्डू, शिवम और एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा गया था.

सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुलासा

ट्रांस यमुना थाना प्रभारी सुमनेश विकल के निर्देशन में सीसीटीवी कैमरे से जो वीडियो मिली. उसे लखन के परिजनों को दिखाया गया. इसके बाद परिजनों ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति गुड्डू और शिवम है. पुलिस ने दोनों युवक के घर पर दबिश दी. जिसमें पता चला कि यह दोनों युवक 7 अक्टूबर से ही गायब है. तो पुलिस को इन पर गहरा शक हो गया. इसके बाद इनकी लोकेशन निकाली गई जिसमें उनके घटनास्थल पर होने की जानकारी पुलिस को मिली.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुड्डा और शिवम कालिया ईट मंडी के पास हैं. पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि वह लखन जाटव के घर के पास रहता है. लखन को बचपन से जानता था. लखन गांजे और शराब का आदी था और अक्सर लोगों से झगड़ा किया करता था. इसी वजह से लखन के कारण क्षेत्र में उसका दबदबा भी काम हो रहा था. इसी से चिड़कर उन्होंने लखन की हत्या का मन बना लिया. पहले लखन से दोस्ती की और 7 अक्टूबर को लखन की हत्या के लिए अपने दोस्त शिवम और कालिया को बुला लिया. शिवम के कंटेनर में बैठकर वह लखन के पास गए. वहां पहले सबने शराब पी और उसके बाद लखन से कहा कि शाहदरा पेट्रोल पंप के पास काफी लोहा पड़ा है. लोहा बेचकर अच्छे पैसे मिल जाएंगे. लखन को वहां ले जाकर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी और कूड़े के ढेर में उसके शव को छुपा दिया.

Also Read: हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे दुधवा नेशनल पार्क, चूका टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट , ईको टूरिज्म को लेकर बना प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें