काशी से संतों की टोली पहुंचेंगी योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण देखने के लिए, जानें क्या देंगे भेंट
सीएम योगी आदित्यनाथ को काशी विद्वत परिषद के विद्वानों द्वारा खास उपहार देने की तैयारी हो रही हैं. काशी विद्वत परिषद के महामंत्री रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम योगी को वाराणसी से प्रसाद स्वरूप भगवान विश्वनाथ की भस्म खास रुद्राक्ष अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा.
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे. पूरे देश से विशेष लोगों को चयनित कर शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. इसमें काशी से संतों की टोली जा रही हैं.
रुद्राक्ष अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा
शपथ ग्रहण समारोह में काशी विद्वत परिषद के 5 विद्वानों को सीएम कार्यालय की तरफ से आमंत्रित किया गया है. काशी विश्वनाथ व बाबा कालभैरव से अटूट लगाव रखने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ को काशी विद्वत परिषद के विद्वानों द्वारा खास उपहार देने की तैयारी की जा रही हैं. काशी विद्वत परिषद के महामंत्री रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम योगी को वाराणसी से प्रसाद स्वरूप भगवान विश्वनाथ की भस्म खास रुद्राक्ष अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा.
परिषद के 5 विद्वानों का नाम मांगा गया था
काशी विद्वत परिषद प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार 0.2 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए हमे सीएम कार्यालय से फोन आया कि आप निमंत्रित हैं और आपको अवश्य आना है. इस पर हमने भी अपनी सहमति प्रस्तुत की. इसके बाद पर्यटन विभाग के द्वारा फोन आया कि आपके रुकने की व्यवस्था की गई है. मुझसे काशी विद्वत परिषद के 5 विद्वानों का नाम मांगा गया था जिसे मैंने एक सप्ताह पहले ही भेजा था. इसमें से वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. रामचंद्र पांडेय ने अपना स्वास्थ्य अच्छा नहीं होने के कारण वे नहीं जा पाएंगे. बाकी अन्य लोग जा रहे हैं. इनमें प्रो .विनय कुमार पांडेय, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. भगवत शरण शुक्ल शामिल हैं. दो विद्वान स्वास्थ्य ठीक होने के कारण नहीं शामिल हो रहे हैं.
भगवान विश्वनाथ की भस्म देंगे
योगी आदित्यनाथ का सीएम बनने के बाद काशी का दौरा बहुत ज्यादा रहा है इसलिए दुबारा सीएम बनने के बाद उनको बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से विशेष उपहार दिया जाएगा क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ का काशी से बेहद लगाव रहा है वे जब भी काशी आते हैं तो पूरी कोशिश उनकी रहती है कि रात में रुककर सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार मे माथा टेक कर तभी निकलें. विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के वक्त उन्होंने पूरा ध्यान रखा कि किसी की धर्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे. इसके लिए वे यहां आकर पूरी मॉनिटरिंग करते थे. इसके लिए काशी विद्वत परिषद द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम योगी को वाराणसी से प्रसाद स्वरूप भगवान विश्वनाथ की भस्म खास रुद्राक्ष अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा.
रिपोर्ट : विपिन सिंह