11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election: चुनाव प्रचार का ‘सुपर संडे’, आज बेंगलुरू में पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों ठोकेंगे ताल

बेंगलुरू में आज एक बार फिर पीएम मोदी रोड शो करेंगे वहीं राहुल गांधी भी बहन प्रियंका के साथ बेंगलुरू में रोड शो करते हुए नजर आएंगे. आपको बताएं की कल यानि शनिवार को बेंगलुरू में पीएम मोदी ने 26 किलोमीटर रोड शो किया था.

बेंगलुरू में आज एक बार फिर पीएम मोदी रोड शो करेंगे वहीं राहुल गांधी भी बहन प्रियंका के साथ बेंगलुरू में रोड शो करते हुए नजर आएंगे. आपको बताएं की कल यानि शनिवार को बेंगलुरू में पीएम मोदी ने 26 किलोमीटर रोड शो किया था, आज पीएम मोदी बादामी, हावेरी, शिवमोगा ग्रामीण और बेंगलुरू सेंट्रल में रोड करेंगे. वहीं राहुल गांधी भी आज शाम रोड शो कारेते नजर आएंगे.

कल बेंगलुरू में हुई रोड सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना 

कल बेंगलुरू में हुई रोड सभा में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को कांग्रेस की पुरानी आदत बताया और कहा कि बीजेपी इनकी इसी बीमारी का परमानेंट इलाज करने आई है. यही नहीं प्रधानमंत्री ने जनता का समर्थन मांगते हुए कहा- कर्नाटक का ये चुनाव हमारे कैंडिडेट नहीं बल्कि बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है. इनके पास पता नहीं कौन सा पंजा है जो 1 रुपए में से 85 पैसे खा जाता है? कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा.

40 प्रतिशत कमीशनखोरी के मुद्दे पर राहुल हमलावर 

वहीं कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी लगातार 40 प्रतिशत कमीशनखोरी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरे हुए हैं. आपको बताएं की कर्नाटक चुनाव प्रचार आखरी चरण में ऐसे दोनों प्रमुख दलों के बीच जुबानी जंग और तेज होने की उम्मीद है.

कांग्रेस ने झोंकी ताकत 

मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अब तक 43 रैलियां, 13 रोड शो, महिलाओं और युवाओं के साथ छह संवाद और साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ पांच बैठकें कर चुके हैं. राहुल-प्रियंका के रोड शो को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. लोगों से शाम 6 से 10 बजे तक रसेल मार्केट स्क्वायर, शिवाजी नगर और पेरियार सर्किल में ना जाने के लिए कहा गया है. शाम 5 से 7 बजे तक एयरपोर्ट रोड, सुरजनदास रोड, महादेवपुरा मेन रोड, मराठाहल्ली मेन रोड और वार्तुर कोडी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है. 7 से 9 बजे के बीच बोम्मनहल्ली रोड, बेगुर रोड और होसुर रोड पर जाने से बचने के लिए कहा गया है.

कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को काउंटिंग

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी. कर्नाटक में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच है. तीसरी ताकत JDS की चिंता छोटे दलों ने बढ़ा दी है. ये दल इन तीनों दलों के चुनावी प्रचार काे खासा प्रभावित कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें