Today News Wrap: 5वें चरण में बंगाल में ताबड़तोड़ वोटिंग, ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर भारत में राजकीय शोक, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत वोटिंग हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बिहार पहुंचे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | May 21, 2024 9:55 AM

21 मई की बड़ी खबरें

  • पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज जनसभा करेंगे.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
  • झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर होगी सुनवाई
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चांदनी चौक में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.
  • पीएम मोदी बिहार के सीवान और पूर्वी चंपारण जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
  • आबकारी घोटाला मामले में हाई कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा.
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे. वे जमशेदपुर में रैली को संबोधित करेंगे.
  • बेहतरीन फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में आज ‘रन मशीन’ सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल में हुई ताबड़तोड़ वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोटिंग हुई. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बिहार पहुंचे. उन्होंने सुशील मोदी के परिवार से मुलाकात की. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 19 की मौत

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रदेश के कबीरधाम जिले में सोमवार को पिकअप के घाटी में गिरने से 18 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Swati Maliwal Assault Case: पुलिस ने सीन किया रिक्रिएट

Swati Maliwal Assault Case: सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में गिरफ्तार आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर पहुंची और सीन रिक्रिएट किया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

झारखंड में कहां कितनी हुई वोटिंग

झारखंड की तीन (चतरा, हजारीबाग और कोडरमा ) लोकसभा सीटों पर जबकि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए लोगों ने सोमवार (20 मई) को शांतिपूर्ण मतदान किया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

जमशेदपुर में अरविंद केजरीवाल की चुनावी सभा आज

इंडी गठबंधन की चुनावी सभा मंगलवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में है. इसे अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन समेत अन्य संबोधित करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बोकारो में चुनावी सभा आज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 मई को यानी आज बोकारो में रहेंगे. वे धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो के पक्ष में सभा करेंगे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

सिमरिया गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से पांच युवकों की मौत

बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के बाद नहाने के दौरान डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी. स्थानीय मछुआरों ने पांचों युवकों का शव बाहर निकाला. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

ईरान के राष्ट्रपति रईसी की हादसे में मौत, 5 दिन का राष्ट्रीय शोक

Iran Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. ईरान में 5 दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

IPL 2024: आईपीएल में आरसीबी का टूटा रिकॉर्ड

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के आखिरी मुकाबले की बात करें तो इसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने एक रिकॉर्ड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पीछे छोड़ने का काम किया है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Next Article

Exit mobile version