11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: PM मोदी आज स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे, विहंगम योग के अनुयायियों को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है, पीएम आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे, स्वर्वेद महामंदिर धाम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद आज यानी मंगलवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां विहंगम योग के अनुयायियों को भी संबोधित करेंगे.

क्या है विहंगम योग

विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञान देव महाराज का कहना है कि, भारत प्राचिन काल से ही आध्यात्मिक देश रहा है. उन्होंने विहंगम योग विशुद्ध आध्यात्मिक का मार्ग बताते हुए कहा कि, विहंगम योग से हम संसार के समस्त कर्तव्यों का पालन करते हुए सांसारिक कष्टों से ऊपर उठ जाते हैं और जीवन में स्वास्थ्य, सुख और शांति को प्राप्त कर लेते हैं. सोमवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां में आयोजित विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव के उद्घाटन पर संत विज्ञान देव महाराज ने ये बातें कहीं.

पीएम आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है, पीएम आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएमओ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आज, यानी मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे, स्वर्वेद महामंदिर धाम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

किन-किन राज्यों के सीएम होंगे शामिल

इसके बाद पीएम मोदी भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ मुलाकात करेंगे. पीएम की बैठक में आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर और त्रिपुरा के सीएम शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें