14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का राशिफल: आज है शनिदेव जयती, जानिए किन राशियों की बढ़ेगी परेशानी और किसको मिलेगा लाभ

Aaj Ka mesh, kanya, virshabh, virshchik, singh, kumbh, meen, tula kark dhanu rashifal (Horoscope Today) 22 May 2020: आज शुक्रवार 22 मई 2020 है. मीन, तुला, कन्या, कुंभ, मेष राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

Rashifal, Horoscope 22 May 2020: आज दिन शुक्रवार 22 मई 2020 है. लॉकडाउन 4 और कोरोना के कारण लगातार डिस्टर्ब लाइफ में हर कोई अपनी राशिफल जानने के लिए व्याकुल है. आपको बता दें कि 11 मई से शनि उल्टी चाल चल रहे है. आज शनिदेव जयंती है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार कैसा जाने वाला है आपका आज का दिन. राशिफल के हिसाब से आज के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है आपके लिए आज 22 मई शुक्रवार का दिन…

मेष. आज आपके लिए लाभदायी दिन है. आज आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ भाग्य में भी लाभ होगा.

Also Read: मेष राशिफल 22 मई: आज का दिन आपके लिए रहेगा कुछ खास

वृष. आज परिवारजनों के साथ होनेवाली गलतफहमी से बचें . कार्यों में निर्धारित सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे.

Also Read: वृष राशिफल 22 मई: जानें क्यों रहेंगे आज मानसिक रूप से परेशान

मिथुन. ईश्वर भक्ति और पूजा-पाठ से आज के दिन की शुरुआत करें. परिवार में मंगलकारी वातावरण रहेगा.

Also Read: मिथुन राशिफल 22 मई: आज आपको स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की है जरूरत

कर्क. आज पैसे की लेन-देन या जमानत आपको फंसा न दें. एकाग्रता का अभाव मानसिक अस्वस्थता बढ़ाएगा.

Also Read: कर्क राशिफल 22 मई: जानें भविष्य की योजनाओं के लिए क्या है खास

सिंह. आज आप अपने व्‍यवसाय का विस्‍तार कर सकते हैं. आप अपने निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सफल होंगे.

Also Read: सिंह राशिफल 22 मई: सामाजिक जीवन में आपका मान सम्‍मान बढ़ेगा

कन्या. आज आपको अच्‍छा आर्थिक लाभ होने की संभावना लग रही है. व्‍यवसाय से जुड़े जातकों को प्रगति के लिए काफी अच्‍छे एवं सुहनरे अवसर मिलेंगे.

Also Read: कन्या राशिफल 22 मई: जानें कहां सावधानी बरतने की है जरूरत

तुला. आज आप अपने हाथ अधीन कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्‍न करने में सफल होंगे.

Also Read: तुला राशिफल 22 मई: जानें भविष्य की योजनाओं के लिए क्या है खास

वृश्चिक. आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपकी कार्य के प्रति निष्ठा आपके उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेगी

Also Read: वृश्चिक राशिफल 22 मई: आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जानें कहां ध्यान देने की है आवश्यकता

धनु. आज व्यवसाय से जुड़े कार्यों के लिए आपको प्रवास करना पड़ सकता है.

Also Read: धनु राशिफल 22 मई: आज आपको कुछ आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा

मकर. आज व्यवसाय की प्रगति को रोकने के लिए विरोधी अवरोध पैदा करेंगे किंतु इस समय आपके सामने उनकी एक नहीं चलेगी.

Also Read: मकर राशिफल 22 मई: जानें किन कारणों से आप आज रह सकते हैं बेचैन

कुम्भ. आज मान सम्मान में वृद्धि की संभावना है. संतान के संबंधित कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ेंगे.

Also Read: कुम्भ राशिफल 22 मई: जानें आज आपको कहां सावधान रहने की है जरूरत

मीन. आज घर में किसी मांगलिक या धार्मिक प्रसंग का आयोजन हो सकता है.

Also Read: मीन राशिफल 22 मई: आज का दिन आपके लिए खास है, आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें