Jharkhand News: गोमो स्टेशन परिसर में बिना टेंडर के टॉयलेट संचालित, होती है अवैध वसूली, CTI निलंबित
धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन परिसर में टॉयलेट के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. जबकि इस टॉयलेट का अभी तक टेंडर भी नहीं हुआ है. शौचालय के उपयोग करने वाले यात्रियों से 10 रुपये की वसूली हो रही है. जानकारी मिलते ही डीआरएम ने सीटीआई को निलंबित कर दिया है.
Jharkhand News: धनबाद के गोमो स्टेशन परिसर स्थित Pay and Use टॉयलेट का टेंडर समाप्त है. इसके बावजूद एक स्थानीय व्यक्ति की देखरेख में टॉयलेट निरंतर संचालित है. जिसमें डंके की चोट पर रेल यात्रियों से ज्यादा राशि की वसूली की जा रही है.
टॉयलेट का टेंडर खत्म, फिर भी वसूले जा रहे पैसे
जानकारी के अनुसार, गोमो स्टेशन परिसर के उत्तर पल्ली स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय (second class waiting room) तथा दक्षिण पल्ली में पे एंड यूज शौचालय है. जिसका टेंडर समाप्त हो चुका है. नई टेंडर प्रक्रिया के अधीन है. पिछले कुछ दिनों से मिलीभगत के माध्यम से दक्षिण पल्ली के टॉयलेट का संचालन हो रहा है. दक्षिण पल्ली का टॉयलेट सुबह से शाम तक खुला रहता है और शाम होते ही बंद कर दिया जाता है.
शौचालय के नाम पर प्रति यात्री दस रुपये की होती वसूली
शौचालय में शुल्क से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगा है. शौचालय के नाम पर प्रति यात्री दस रुपये की वसूली बदस्तूर जारी है. उत्तर पल्ली में वेटिंग रूम का टॉयलेट यात्रियों के लिए फ्री कर दिया गया है. टिकट घर के इंचार्ज मनोज कुमार तथा सीटीआई समरेंद्र कुमार समय-समय पर वेटिंग रूम का निरीक्षण करते रहते हैं.
Also Read: चाईबासा के कुचाई के ट्राई जंक्शन में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
सीटीआई हुए निलंबित
इस संबंध में डीआरएम से बात नहीं हो पायी, तो उनके वाट्सअप पर मैसेज भेजा गया. कुछ ही देर में सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि टॉयलेट के मामले में सीटीआई समरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
रिपोर्ट : बेंक्टेश शर्मा, गाेमो, धनबाद.